Advertisement

GST पर निकला बीच का रास्ता, इसी सत्र में पास हो सकता है बिल

लंबे समय से अटके जीएसटी बिल को लेकर एक बार फिर उम्मीदें जाग उठी हैं. विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत के बाद सभी आशान्वित हैं कि यह बिल इसी सत्र में पास हो सकता है. 'अच्छे दिनों' की सरकार के लिए यह 'फील गुड' फैक्टर है.

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिले नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिले नरेंद्र मोदी
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

जीएसटी बिल पर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. सूत्रों के मुताबि‍क कांग्रेस जीएसटी बिल को लेकर सहमत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चाय पर बुलाकर जीएसटी पर चर्चा की थी. इसके बाद ही सहमति बनने लगी है.

नायडू बोले- सोनिया सहमत
सूत्रों के मुताबिक सरकार और कांग्रेस ने बीच का रास्ता निकाल लिया है. अब यह तय माना जा रहा है कि इसी शीत सत्र में जीएसटी बिल पास हो जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि सोनिया सैद्धांतिक रूप से बिल के समर्थन में हैं. कुछ बदलाव किए जाने हैं. बिल को लेकर मैं आशान्वित हूं.

Advertisement

नकवी बोले- विन-विन होगा ये सेशन
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संसद का माहौल सकारात्मक है. यह शुभ संकेत है. मुझे लगता है कि शीत सत्र विन-विन होगा.

कांग्रेस ने कहा- हमारी मांगें मानी तो ही बढ़ेंगे आगे
विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यदि हमारी मांगें मान ली गई और एक फार्मूला निकाल लिया गया तो ही हम जीएसटी बिल पर आगे बढ़ेंगे. खड़गे ने इस सिलसिले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की.

ये हैं कांग्रेस की मुख्य 3 मांगें 
- GST की दर 16 से 18 फीसदी रखी जाए. संभवतः सहमति बनी.
- उत्पादक राज्यों के लिए 1 प्रतिशत कर का प्रावधान हटाया जाए.
- GST काउंसिल में राज्यों का मत प्रतिशत भी बढ़ाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement