Advertisement

इस टीवी एक्टर ने भी की शादी, जोया अख्तर ने किया कंफर्म

बॉलीवुड में शादियों का सिलसिला चल पड़ा है. सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद एक और सेलेब ने शादी की है. सीरियल 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर का रोल निभा चुके शिव पंडित ने अपनी गर्लफ्रेंड अमेयरा पुनवानी से शादी की है.

शिव पंडित और अमेयरा पुनवानी शिव पंडित और अमेयरा पुनवानी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

बॉलीवुड में शादियों का सिलसिला चल पड़ा है. सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद एक और सेलेब ने शादी की है. सीरियल 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर का रोल निभा चुके शिव पंडित ने अपनी गर्लफ्रेंड अमेयरा पुनवानी से शादी की है.

 अमेयरा पेशेवर डिजाइनर हैं. शिव और अमेयरा की शादी को जोया अख्तर के पोस्ट ने कंफर्म किया है. जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शिव और अमेयरा शादी के बंधन में बंध गए हैं.' जोया ने इन दोनों कपल की एक तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement

गौरतलब है कि सोनम कपूर की शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी गुरुवार को शादी कर ली. उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से दिल्ली में शादी की. सीक्रेट वेडिंग के बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को खुशखबरी दी.

किस रिवाज से नेहा धूपिया ने की शादी? यहां देखें PHOTOS

दोनों ने पारंपरिक सिख रिवाज से शादी की. अंगद बेदी, नेहा धूपिया के बेस्ट फ्रेंड भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद करण जौहर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने नए जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं. 

किसी को कानोकान खबर नहीं हुई, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी कर ली शादी

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और आशीष नेहरा भी शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement