Advertisement

'पद्मावत' देखना तो दूर, शिव'राज' में घूमर गाना बजाने तक पर रोक!

मध्य प्रदेश में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पहले जी बैन हो चुकी है. राज्य सरकार ने अब फिल्म के गाने 'घूमर' पर भी बैन लगाने की कवायद शुरू कर दी है.

पद्मावत पद्मावत
पूजा बजाज/हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

मध्य प्रदेश में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पहले जी बैन हो चुकी है. राज्य सरकार ने अब फिल्म के गाने 'घूमर' पर भी बैन लगाने की कवायद शुरू कर दी है.

राज्य के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रतलाम जिले के एक स्कूल में घूमर बजाने को हुई तोड़-फोड़ को लेकर कहा कि ये गाना नहीं बजना चाहिए. बुधवार को भोपाल में उन्होंने कहा, जब पद्मावत को राज्य में बैन कर दिया गया है तो इसका गाना भी नहीं बजाया जाए.

Advertisement

और गुजरात में घूमर गाने पर नेतन्याहू का स्वागत

वहीं, गुजरात में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, यहां भी पद्मावत को बैन कर दिया गया है. लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के स्वागत के दौरान घूमर गाना बजाने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अहमदाबाद में घूमर गाने पर कलाकारों ने डांस किया.

स्‍कूल में 'घूमर' गाने पर हो रहा था डांस, करणी सेना ने मचाया उत्‍पात

बता दें कि मध्‍यप्रदेश के रतलाम जि‍ले के जौरा में सेंट पॉल कॉन्‍वेंट स्‍कूल में 'घूमर...' गाने पर बच्‍चे डांस परफॉर्मेंस कर रहे थे, इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए उत्‍पात मचाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तोड़ दी और साउंड सिस्‍टम को तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने इस घटना के चलते करणी सेना के 22 कार्यकर्ताओं के खि‍लाफ केस दर्ज कर लिया है जिनमें से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वह बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशि‍श में जुटी है.

Advertisement

पद्मावती के गाने पर शकीरा का 'घूमर' डांस, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पद्मावत फिल्म को बैन करने का फैसला सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए बदलावों से पहले ही ले लिया था. मेकर्स द्वारा फिल्म का नाम बदलने और निर्देशानुसार बदलाव करने के बाद भी MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  फिल्म बैन करने के अपने पुराने फैसले पर ही खड़े हैं. उन्होंने कहा था, इस फिल्म से बैन नहीं हटेगा.

बेहतरीन तो नहीं पर सेट्स की भव्यता मनमोहक, घूमर डांस में खूबसूरत लगी हैं दीपिका

वहीं राज्य सरकार के फैसले के बाद विपक्ष कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि आने वाले चुनावों के लिए चौहान सरकार उन लोगों का सपोर्ट पाने में जुटे हैं जो कि फिल्म का विरोध कर रहे हैं. बता दें मध्यप्रदेश के अलावा फिल्म पद्मावत को हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में भी बैन किया जा चुका है. निर्माता इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement