Advertisement

दिल्ली में सफाईकर्मियों के बाद अब MCD के दूसरे कर्मचारी करेंगे हड़ताल

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की लगभग हफ्ते भर चली हड़ताल के बाद अब एमसीडी के दूसरे कर्मचारी भी उसी राह पर चलने जा रहे हैं.

एमसीडी कर्मचारी बुधवार सुबह सिविक सेंटर पर धरना देंगे एमसीडी कर्मचारी बुधवार सुबह सिविक सेंटर पर धरना देंगे
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की लगभग हफ्ते भर चली हड़ताल के बाद अब एमसीडी के दूसरे कर्मचारी भी उसी राह पर चलने जा रहे हैं.

दरअसल हड़ताल के बाद हर बार सफाई कर्मचारियों को सैलरी मिल जाती है, लेकिन एमसीडी के दूसरे विभागों के कर्मचारियों का सैलरी संकट जस का रस रहता है. इसी वजह से एमसीडी मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर को लेकर बुधवार को हड़ताल करने जा रहे हैं.

Advertisement

यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले एमसीडी का क्लर्कियल स्टाफ, डॉक्टर, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे से सिविक सेंटर पर धरना देंगे. इनकी मांग है कि वेतन और एरियर का वक्त पर भुगतान हो, रिटायर्ड कर्मचारियों को समय से पेंशन मिले, रिटायर्ड और वर्तमान कर्मचारियों की कैशलेस स्कीम को लागू किया जाए, कच्चे कर्मचारियों को नौकीरी पक्की की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement