Advertisement

MCD ने खोला पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल

अब एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी पब्लिक स्कूलों की ही तरह इंग्लिश मीडियम का माहौल मिल सकेगा. ईस्ट एमसीडी ने कौशिकपुरी में एमसीडी के पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे.

मनोज तिवारी मनोज तिवारी
सबा नाज़/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

अब एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी पब्लिक स्कूलों की ही तरह इंग्लिश मीडियम का माहौल मिल सकेगा. ईस्ट एमसीडी ने कौशिकपुरी में एमसीडी के पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे.

उद्घाटन के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि आज इंग्लिश समय की ज़रूरत है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. इस मौके पर तिवारी ने ईस्ट एमसीडी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आर्थिक रूप से सबसे बुरे दौर से गुज़र रही ईस्ट एमसीडी ने इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल कर उनके मुंह बंद कर दिए हैं जो लगातार निगम को बदनाम करते रहते हैं. आर्थिक बदहाली के बावजूद एमसीडी विकास कार्य कर रही है.

Advertisement

कैसा है स्कूल
आपको बता दें कि तीनों ही एमसीडी का ये पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल है. इसमें कलरफुल क्लासेस , स्मार्ट बोर्ड, प्ले स्टेशन है. ईस्ट एमसीडी की योजना है कि इस स्कूल में बच्चों को योग भी सिखाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement