Advertisement

एजेंडा आजतक: राज्यवर्धन बोले- कहावत बदल गई है, अब खेलोगे तो बनोगे लाजवाब

गृह राज्‍यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अपने आप में फिट रहना चाहिए, मंत्री रहे या नहीं रहे. खेल एवं युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं लकी हूं कि जिस समय मुझे खेल मंत्रालय दिया गया, उस समय पीएम का फोकस खेलों पर है, ओलिंपिक पर है.

किरण रिजिजू किरण रिजिजू
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

एजेंडा आजतक 2017 के सातवें सत्र सबसे फि‍ट नेताजी में खेल एवं युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और गृह राज्‍यमंत्री किरण रिजिजू ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन गौरव सावंत ने किया. खेल एवं युवा मामले मंत्री  राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे युवा देश है हमारा. जिम बढ़ते जा रहे हैं, खाने को लेकर ज्ञान बढ़ता जा रहा है, ऐसे में फिटनेस के लिए लोग अवेयर हो रहे हैं.

Advertisement

गृह राज्‍यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अपने आप में फिट रहना चाहिए, मंत्री रहे या नहीं रहे. खेल एवं युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं लकी हूं कि जिस समय मुझे खेल मंत्रालय दिया गया, उस समय पीएम का फोकस खेलों पर है, ओलम्पिक खेल पर है. हम जल्द खेलो इंडिया योजना शुरू करने जा रहे हैं. हम इसमें खिलाड़ियों को ऐसा प्लेटफॉर्म देंगे, जिसमें खिलाड़ी हूनर दिखा सकें. हम एक नेशनल इवेंट करने जा रहे हैं, जिसका लाइव टेलिकास्ट होगा और खिलाड़ियों को हॉस्टल में नहीं बल्कि थ्री स्टार होटलों में ठहराया जाएगा.

किरण रिजिजू ने आगे कहा कि स्पोर्टिंग कल्चर विकसित करना एक अलग विषय है, विश्व स्तर की प्रतियोगिता में मेडल लाना वह अलग विषय है. हमारा फोकस  स्पोर्टिंग कल्चर पर है. हमारा मानना है कि खेलकूद भी हो और पढ़ाई भी हो.

Advertisement

खेल एवं युवा मामले मंत्री  राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे कहा कि हम जिंदगी के कई पहलू खेल के मैदान में सीखते हैं. राज्यवर्धन ने आगे कहा कि आज कहावत बदल गई है कि खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब. गृह राज्‍यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कॉरपोरेट बॉडीज को भी खेल क्षेत्र में आगे आना चाहिए. खेल सुधार को जनअभियान बनाना चाहिए. शहर से ज्यादा गांवों में जाना चाहिए.

खेल एवं युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे बताया कि जल्द हम 10-12 साल के बच्चों में टैलेंट ढूंढना भी शुरू करेंगे. हम 150 जिलों के अंदर ऐेसे स्कूल ढूंढेंगे जहां स्पोर्ट्स एक्‍ट‍िविटीज पहले से मौजूद हो, जिसे बेहतर बनाया जा सके. हम खेल और पढ़ाई साथ साथ करवाएंगे. हम इन जिलों से 20 हजार एथलीट सामने लाएंगे, जो विश्व स्तर पर टक्कर दे सकें. हम उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करवाएंगे.

फि‍ट रहने के मामले में राज्यवर्धन ने कहा कि किरण उनसे ज्यादा फिट हैं, क्योंकि गृह मंत्रालय को ज्यादा मजबूत रहना जरूरी है. वहीं रिजिजू ने कहा कि  राज्यवर्धन उनसे ज्यादा फिट हैं, क्योंकि वह ज्यादा मेहनत करते हैं. राज्यवर्धन ने आगे कहा कि वह रोजाना पुश अप्स और कुछ व्यायाम जरूर करते हैं. राज्यवर्धन ने कहा कि वह फौजी थे और फौजी रहेंगे हमेशा. राज्यवर्धन ने कहा कि अगर कोई इंडिया इंडिया चिल्लाए तो ज्यादा पुश अप्स कर सकते हैं. राज्यवर्धन ने सबके सामने पुश अप्स करके भी दिखाया. वहीं र‍िजिजू ने ''कर चले हम फ‍िदा'' गाना गाकर भी दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement