Advertisement

एजेंडा आजतक में बोले रूपाणी- हार्दिक की सीडी उनके दोस्तों ने बनवाई

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि हार्दिक की अश्लील सीडी उनके ही मित्रों ने ही तैयार की. वहीं जिसने यह सीडी तैयार की, वह कह चुका है कि उसके पास ऐसे और सीडी हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी का इस सीडी कांड से कोई ताल्लुक नहीं है. हमें कोई मतलब नहीं है.

विजय रूपाणी विजय रूपाणी
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

गुजरात चुनाव में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ दिनों पहले हुए सीडी कांड से गुजरात की चुनावी राजनीति में एक नया बवाल खड़ा हो गया है. इससे हार्दिक के इमेज को नुकसान हुआ या फायदा. यह तो चुनाव के नतीजे बताएंगे. हालांकि उन्होंने सीडी कांड के लिए सीधे बीजेपी पर आरोप लगाए. वहीं एजेंडा आजतक 2017 के खास सत्र 'फिर एक बार बीजेपी सरकार?' में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सीडी कांड पर भी जवाब दिया कि इस सीडी कांड से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि हार्दिक की अश्लील सीडी उनके ही मित्रों ने ही तैयार की. वहीं जिसने यह सीडी तैयार की, वह कह चुका है कि उसके पास ऐसे और सीडी हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी का इस सीडी कांड से कोई ताल्लुक नहीं है. हमें कोई मतलब नहीं है. पाटीदार समाज भी इनसे दुखी है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीत रही है, ऐसे में उसे ऐसी चीजें करने की जरूरत नहीं है.

आपको बता दें कि 24 साल के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की एक सीडी वायरल हो गई थी, जिसमें कथित तौर पर हार्दिक पटेल एक कमरे में एक महिला के साथ दिख रहे थे. हार्दिक ने सीडी जारी होने के बाद कहा था कि मैंने पहले भी कहा था कि इन लोगों का मास्टर प्लान गंदी राजनीति की ओर चलता जा रहा है.

Advertisement

विजय रूपाणी ने कहा कि पीएम ने विकास की ही बात की है. हमारा पंच लाइन है मैं ही विकास हूं, मैं ही गुजरात हूं. पूरे सोशल मीडिया में कांग्रेस जवाब नहीं दे सकी. राहुल गांधी तय करें तारीख विकास पर उनसे चर्चा करने को तैयार हैं. गुजरात के लोग व्यापारी हैं तोल मोल कर बीजेपी को चुना है और चुनेगी.

जीएसटी पर कहा- व्यापारी भी खुश हैं

विजय रूपाणी ने कहा कि हमें आनंद है कि हमारा सीएम देश का पीएम बना. विजय रूपाणी ने कहा कि हमारे यहां 75 साल के बाद सीएम का रिवाज नहीं है. आनंदीबेन ने इसलिए इस्तीफा दिया. रूपाणी ने कहा कि जीएसटी जैसे नए सिस्टम को दुरुस्त होने में कुछ महीनों का समय लगता है. वहीं केन्द्र सरकार पहले ही कह चुकी थी कि जीएसटी लागू होने के 3 महीने बाद इसमें जरूरी सुधार किए जाएंगे.

रूपाणी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में सभी चाहते थे कि जीएसटी को तुरंत लागू किया जाए. किसी राज्य या राजनीतिक दल ने इसे जुलाई में लागू करने का विरोध नहीं किया था. जब कांग्रेस जीएसटी पर बात करने कांग्रेस प्रभारी गहलोत को व्यापारियों की एक सभा से जाना पड़ा तो व्यापारियों ने मोदी मोदी चिल्लाया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सारे कदम उठाए. सभी तकलीफें दूर हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement