Advertisement

अगस्ता डील: बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने कहा- मैं कभी गांधी परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिला

अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने गांधी परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात करने के आरोप से इंकार किया है. आज तक से खास बातचीत में मिशेल ने कहा है कि वो कभी भी गांधी परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिले.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने गांधी परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात करने के आरोप से इंकार किया है. आज तक से खास बातचीत में मिशेल ने कहा है कि वो कभी भी गांधी परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिले.

मिशेल ने सरकारी गवाह बनने की संभावना से भी इंकार किया है. उन्होंने पत्रकारों को पैसे देने की खबर का भी खंडन किया और कहा कि उनका काम मीडिया को मॉनिटर और फॉलो करना था. मिशेल ने यह भी दावा किया कि वो अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए हैश्के को कानूनी नोटिस भेज चुके हैं.

Advertisement

मिशेल ने कहा है कि वो भारतीय दूतावास को तमाम सबूत सौंपने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो भारतीय अदालत के जरिए कानून लड़ाई लड़ेंगे और इसके लिए जल्द ही भारतीय वकील की सेवा लेने पर विचार कर रहे हैं.

इससे पहले माइकल की वकील रोसमैरी पैट्रिजी डोस अनजोस ने कहा कि उनके मुवक्किल भारत लौटने और जांच अधिकारियों का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनको यह आश्वासन मिलना चाहिए कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. अनजोस ने कहा कि माइकल दुबई में हैं और सच बयां करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement