Advertisement

अगस्ता डील पर बोलीं सोनिया गांधी- आप संसद में देखेंगे हमारी रणनीति

अगस्ता वेस्टलैंड डील में घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक बार फिर संसद में इसे लेकर हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी के बड़े नेताओं ने बैठक कर इस पर रणनीति तैयार की है.

संसद में आज फिर हो सकता है हंगामा संसद में आज फिर हो सकता है हंगामा
मोनिका शर्मा/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड डील में घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक बार फिर संसद में इसे लेकर हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी के बड़े नेताओं ने बैठक कर इस पर रणनीति तैयार की है. रणनीति के बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि आप संसद में देखेंगे कि हमारी रणनीति क्या होगी?

Advertisement

बचाव नहीं, हमला करेगी कांग्रेस
इस बैठक में सोनिया के साथ अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अभिषेक मनु सिंघवी, ए.के. एंटनी, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रणदीप सुरजेवाला शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस बचाव की मुद्रा में नहीं आएगी और लगातार हमलावर रहेगी.

राहुल गांधी का बयान
अगस्ता केस में अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर राहुल गांधी ने सफाई दी. राहुल गांधी से जब पूछा गया कि इल्जाम लग रहा है कि आपका कनेक्शन है अगस्ता वेस्टलैंड केस से... राहुल ने कहा कि ये सब गलत है. जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि आपने दुकानें ली हैं एमजीएफ से तो राहुल ने जबाब दिया कि हां ली थी इन सबकी जानकारी मेरे चुनावी हलफनामे में है.

सोनिया गांधी के बचाव में उतरेगी बीजेपी
इटली की एक कोर्ट के जज ने एक चैनल को दिए ताजा बयान में सोनिया को क्लीन चिट दी है. कांग्रेस इसका हवाला संसद में देगी. इसके अलावा कांग्रेस इस मामले को भी उठाएगी कि प्राइवेट चैनल के पास अगस्ता मामले से जुड़े गोपनीय दस्तावेज कैसे पहुंचे. साथ ही कांग्रेस ने दो साल में कोई एक्शन न लेने को लेकर सरकार को घेरने का भी मन बना रखा है.

Advertisement

राहुल गांधी को बचाने की रणनीति
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी बचाने के लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस संसद में बताएगी कि राहुल ने सारी जानकारी चुनाव आयोग को दिए अपने एफिडेविट में दे रखी हैं.

कांग्रेस ने अपने सांसदों को सोमवार से ही पूरे हफ्ते के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी किया है और सभी सांसदों को संसद में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को भी 10 जनपथ पर सोनिया गांधी और पार्टी के बड़े नेताओं के बीच बैठक होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement