Advertisement

AIADMK ने पार्टी से दिनाकरण के 132 समर्थकों को किया निष्कासित

पार्टी के कुल 132 पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया है. तिरुपुर से सर्वाधिक 65 लोगों को निष्कासित किया गया.

टीटीवी दिनाकरण टीटीवी दिनाकरण
परमीता शर्मा/BHASHA
  • चेन्नई,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

तमिलनाडु में सत्तारूढ अन्नाद्रमुक ने विद्रोही टीटीवी दिनाकरण खेमे के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए 130 से अधिक पदाधिकारियों को पार्टी को 'बदनाम' करने के कारण शुक्रवार को निष्कासित कर दिया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और ओ. पनीरसेल्वम ने तिरुपुर, पुदुकोट्टई और धर्मपुरी में पार्टी की जिला इकाइयों से 132 लोगों को निष्कासित किए जाने की घोषणा की.

पार्टी के कुल 132 पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया है. तिरुपुर से सर्वाधिक 65 लोगों को निष्कासित किया गया. दोनों नेताओं ने एक बयान में कहा कि पुदुकोट्टई से 49 और धर्मपुरी इकाई से 18 लोगों को निकाला जा रहा है क्योंकि वे पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ गए और उन्होंने अन्नाद्रमुक को बदनाम किया. बयान में कहा गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे उनसे कोई संबंध नहीं रखें. पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने धर्मपुरी में उनके पार्टी पद से एक व्यक्ति को मुक्त कर दिया.

Advertisement

उपचुनाव में हार से बौखलाई सत्तारूढ अन्नाद्रमुक ने पार्टी के नौ पदाधिकारियों के खिलाफ 25 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए दिनाकरण के चार सहयोगियों को बर्खास्त कर दिया था और पांच अन्य को निष्कासित कर दिया था.

पार्टी के दोनों नेताओं ने पार्टी के साथ विश्वासघात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी और गुरुवार को 44 लोगों को निष्कासित कर दिया था.

दिनाकरण ने सत्तारूढ खेमे को झटका देते हुए 21 दिसंबर को हुए आर.के. नगर उपचुनाव में उसके उम्मीदवार ई-मधुसूधनन को 40,000 से अधिक मतों से अंतर से हराया था. बता दें कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद से ये सीट सीट खाली थी जिसपर चुनाव कराना अनिवार्य हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement