Advertisement

बिहार: असदउद्दीन ओवैसी को खानी पड़ी हवालात की हवा, बाद में जमानत पर हुए रिहा

अपने विवादित बयानों के मशहूर एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी को बुधवार को बिहार के पूर्ण‍िया जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई.

असदउद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो असदउद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो
रोहित गुप्ता
  • पूर्ण‍िया,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

अपने विवादित बयानों के मशहूर एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी को बुधवार को बिहार के पूर्ण‍िया जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई.

बिना इजाजत जनसभा करने का आरोप
पूर्ण‍िया के जिला मजिस्ट्रेट बालामुरुगन डी ने बताया कि जब पुलिस ने ओवैसी को गिरफ्तार किया, तब वो कथ‍ित तौर पर एक धार्मिक स्थान पर चुनावी भाषण दे रहे थे. ओवैसी ने इस बात से इनकार किया कि वह उस जगह प्रचार के लिए गए थे. उन्होंने दावा किया कि वह महज प्रार्थना करने गए थे, प्रचार करने के लिए नहीं. उन पर बिना प्रशासन की इजाजत के जनसभा करने का आरोप है. उनके खिलाफ पूर्व सूचना के बिना जनसभा करने तथा लाउडस्पीकर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

थाने में गुजारा एक घंटा
हालांकि ओवैसी ने इस बात से इनकार किया है कि वह इस धार्मिक स्थान पर चुनाव प्रचार के लिए गए थे. पुलिस ने ओवैसी को बाद में 10 हजार रुपये के बॉन्ड पर रिहा कर दिया. उन्हें बैसी पुलिस स्टेशन में एक घंटा गुजारना पड़ा.

पुलिस ने उनसे धार्मिक स्थान पर जाने की वजह को लेकर पूछताछ की. ओवैसी अपनी पार्टी के उम्मीदवार गुलाम सरवर के प्रचार के लिए पूर्ण‍िया आए हुए थे. बाद में वो किशनगंज के लिए रवाना हो गए.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement