Advertisement

मात्र 899 रुपये में करें प्लेन में सफर, एयर एशिया की बिग सेल स्कीम

एयर एशिया की बिग सेल स्कीम के तहत नई-दिल्ली से गोवा और नई दिल्ली से बंगलुरु की उड़ानों के किराये 2,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं. वहीं, नई दिल्ली-पुणे से पुणे की उड़ानें भी 2,499 रुपये तक के किराये में उपलब्ध हैं.

सस्ती घरेलू उड़ानों का ऑफर सस्ती घरेलू उड़ानों का ऑफर
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

सस्ती हवाई टिकट के इंतजार में बैठे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने प्रमोशनल स्कीम के तहत मात्र 899 रुपये का घरेलू टिकट ऑफर पेश किया है. यह ऑफर के तहत 1 सितंबर, 2017 से 5 जून, 2018 तक लागू होगा.

एयर एशिया इंडिया ने यह ऑफर अपनी बिग सेल प्रमोशनल स्कीम के तहत किया है, इस ऑफर के अंतर्गत कर एवं अन्य शुल्क सम्मिलित हैं. कंपनी की वेबसाइट पर 19 मार्च से टिकट उपलब्ध होंगे.एयर एशिया इंडिया का यह ऑफर छोटे रूटों पर लागू किया जाएगा, इसमें बंगलुरु-हैदराबाद, कोच्चि, जयपुर, गोवा, चंडीगढ़, पुणे आदि शहर शामिल हैं.

Advertisement

एयर एशिया की बिग सेल स्कीम के तहत नई-दिल्ली से गोवा और नई दिल्ली से बंगलुरु की उड़ानों के किराये 2,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं. वहीं, नई दिल्ली-पुणे से पुणे की उड़ानें भी 2,499 रुपये तक के किराये में उपलब्ध हैं.

इसके साथ ही गोवा-हैदराबाद, गोवा-बंगलुरु की उड़ानें भी 1,299 रुपये में उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि एयरलाइन कंपनियों की ओर से किराये में लगातार डिस्काउंट बढ़ाए जाने के चलते एयर ट्रैवल मार्केट में प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है. एयर एशिया इंडिया के अलावा प्रतिस्पर्धी कंपनियों इंडिगो और जेट एयरवेज जैसी कंपनियों ने भी डिस्काउंट के ऑफर पेश किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement