Advertisement

राफेल डील इस साल के अंत तक होने की उम्मीद: वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने शनिवार को उम्मीद जताई कि राफेल लड़ाकू विमान के लिए भारत और फ्रांस के बीच इस साल के अंत तक सौदा हो जाएगा.

राफेल लड़ाकू विमान राफेल लड़ाकू विमान
सना जैदी
  • हासीमारा (पश्चिम बंगाल),
  • 28 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने शनिवार को उम्मीद जताई कि राफेल लड़ाकू विमान के लिए भारत और फ्रांस के बीच इस साल के अंत तक सौदा हो जाएगा.

यह पूछे जाने पर कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए लंबित सौदा कब तक पूरा होने की उम्मीद है, राहा ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह इस साल के अंत तक हो जाएगा. हम इसके जल्द होने की उम्मीद कर रहे हैं.'

Advertisement

भारत-भूटान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर हासीमारा पूर्वी क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण वायु सेना अड्डा है. यहां मिग 27 के दो बेड़े तैनात हैं, जिनकी जगह अगले कुछ सालों में नए लड़ाकू विमान तैनात किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, यहां कम से कम एक राफेल बेड़ा तैनात किया जा सकता है. इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में राहा ने कहा था कि राफेल, मिग की जगह लेने वाले लड़ाकू विमानों में से एक है.

उन्होंने कहा, 'मिग 27 को अगले दो-तीन सालों में बेड़े से हटा दिया जाएगा. इस प्रक्रिया को किस तरह से अंजाम देना है, इसके लिए हमारे पास रोडमैप है.' उन्होंने यह भी कहा कि इस क्रम में राफेल हमारी योजना में है. उल्लेखनीय है कि इस वक्त भारतीय वायु सेना के पास 33 लड़ाकू बेड़े हैं.

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement