Advertisement

एअर इंडिया ने लॉन्च की ‘न्यू ईयर स्पेशल’ और ‘लकी फर्स्ट’ स्कीम

नए साल हवाई उड़ान के लुभावने ऑफर देने की रेस में अब एअर इंडिया भी शामिल हो गई है. एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए दो विशेष स्कीम की घोषणा की है.

लकी ड्रॉ से फर्स्ट क्लास में सफर का मौका लकी ड्रॉ से फर्स्ट क्लास में सफर का मौका
स्वाति गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए दो विशेष स्कीम की घोषणा की जिससे वे नए साल का स्वागत शानदार तरीके से कर सकेंगे. ये प्रमोशनल पेशकश 'न्यू ईयर स्पेशल' और 'लकी फर्स्ट' हैं.

नए साल पर ज्यादातर एयरलाइंस कंपनियां ग्राहकों को सस्ती हवाई उड़ान का ऑफर देकर लुभाने की कोशिश कर रही हैं. एअर इंडिया से पहले स्पाइसजेट ने ‘हैप्पी न्यू ईयर सेल’शुरुआत की थी.

Advertisement

'न्यू ईयर स्पेशल' स्कीम'
राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने बताया है कि एअर इंडिया की 'न्यू ईयर स्पेशल' स्कीम के तहत यात्री 31 दिसंबर को रात आठ बजे से एक जनवरी को सुबह आठ बजे तक मेट्रो शहरों के बीच 5,016 रुपये में एक तरफ की यात्रा कर सकेंगे.

लकी ड्रॉ से फर्स्ट क्लास में सफर का मौका
दूसरी योजना के तहत एक जनवरी से 15 जनवरी के दौरान दिल्ली-मुंबई-दिल्ली मार्ग पर इकोनॉमी या बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के पास फर्स्ट क्लास में अपग्रेड का मौका है. बोर्डिंग गेट पर इसके लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement