Advertisement

एअर इंडिया ने यात्रियों से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने को कहा

विमानन कंपनी एअर इंडिया ने अपने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे फ्लाइट रवाना होने से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करें. ऐसा पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले और आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

विमानन कंपनी एअर इंडिया विमानन कंपनी एअर इंडिया
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले और आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए देश में हवाई यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए नियम जारी किए गए हैं. विमानन कंपनी एअर इंडिया ने अपने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे फ्लाइट रवाना होने से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करें.

एअर इंडिया ने की यात्रियों से अपील
एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया है कि कि देश में सिक्योरिटी अलर्ट की वजह से यात्रियों और उनके सामान को एयरपोर्ट पर ज्यादा कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ सकता है. इसकी वजह से फ्लाइट लेट हो सकती है. किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए यात्री 3 घंटे पहले ही रिपोर्ट करें.

Advertisement

एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने की नई समयसीमा
घरेलू उड़ानों के लिए एयरपोर्ट पर कम से कम 75 मिनट पहले रिपोर्ट करना होता है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रियों को कम से कम 150 मिनट यानी ढाई घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करना होता है लेकिन एअर इंडिया ने यात्रियों से परेशानी से बचने के लिए 3 घंटे पहले रिपोर्ट करने को कहा है.

गणतंत्र दिवस तक जारी रह सकती सुरक्षा
हालांकि आपको बता दें कि एअर इंडिया के अलावा किसी भी विमानन कंपनी ने इस तरह के कोई भी दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं. एयरपोर्ट पर बढ़ाई जा रही ये सुरक्षा व्यवस्था गणतंत्र दिवस तक जारी रह सकती है. सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट के पास आने वाली गाड़ियों की भी जांच परख ज्यादा सख्ती से की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement