Advertisement

प्रदूषण को हराकर हाफ मैराथन में जमकर दौड़ी दिल्ली

मैराथन में दिल्ली के प्रदूषण का भले ही कुछ असर नहीं हुआ लेकिन मैराथन में ऐसे कई लोग थे जो प्रदूषण से जुड़े पोस्टर लिए हुए थे. द्वारका से आये अंकित जिन्होंने अपनी पीठ पर एक पोस्टर चिपका रखा था, पोस्टर में उन्होंने दिल्ली में फैले प्रदूषण के कारणों का जिक्र किया था तो वहीँ उससे बचाव के तरीके भी पोस्टर में बताए गए थे.

दिल्ली में हाफ मैराथन का आयोजन दिल्ली में हाफ मैराथन का आयोजन
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

दिल्ली में आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. रविवार सुबह 6:30 बजे हाफ मैराथन शुरू हुई जिसमें सबसे पहले पुरुष और महिला एथलीट ने दौड़ना शुरू किया. इसके बाद जब हज़ारों की तादाद में दिल्लीवालों ने मैराथन शुरू की तो जैसे सड़क पर लोगों का सैलाब आ गया. लोग तरह-तरह की ड्रेस में मैराथन में भाग लेने पहुंचे थे.

बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

Advertisement

मैराथन का खासा उत्साह बुजुर्गों में भी देखने को मिला. मैराथन की सीनियर सिटीजन कैटेगरी में भी बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने भाग लिया. दिल्ली के प्रदूषण के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की मैराथन की सुबह उन्हें हवा काफी साफ महसूस हो रही है और वो मैराथन को काफी ज्यादा एन्जॉय भी कर रहे हैं.

प्रदूषण को लेकर संदेश

मैराथन में दिल्ली के प्रदूषण का भले ही कुछ असर नहीं हुआ लेकिन मैराथन में ऐसे कई लोग थे जो प्रदूषण से जुड़े पोस्टर लिए हुए थे. द्वारका से आये अंकित जिन्होंने अपनी पीठ पर एक पोस्टर चिपका रखा था, पोस्टर में उन्होंने दिल्ली में फैले प्रदूषण के कारणों का जिक्र किया था तो वहीँ उससे बचाव के तरीके भी पोस्टर में बताए गए थे.

इथोपिया का रहा जलवा

इंटरनेशल पुरुष एलीट मैराथन में इथोपिया के बरहानु लेगीज ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं इंटरनेशल महिला एलीट मैराथन में इथोपिया की ही अल्माज अयाना शीर्ष पर रहीं. भारतीय पुरुषों में नितेंद्र सिंह ने पहला स्थान तो सूर्या ने भारतीय महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया है. इस मैराथन की पुरस्कार राशि 2,84,000 अमेरिकी डॉलर थी, जिसमें भारत और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावकों ने हिस्सा लिया. दुनियाभर से आए 35,000 धावकों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement