Advertisement

जानिए कैसा है एयरटेल-कार्बन का 1,399 रु. वाला 4G स्मार्टफोन!

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी  भारती एयरटेल ने हाल ही में रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक सस्ता 4G स्मार्टफोन Karbonn A40 Indian लॉन्च किया है. क्या है इसमें खास और कैसा है ये स्मार्टफोन जानने के लिए पढे़ें.

Karbonn A40 indian Karbonn A40 indian
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

एयरटेल और कार्बन ने मिल कर हाल ही में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. दरअसल सस्ते 4G हैंडसेट की रेस लगी और इसमें सभी टेलीकॉम कंपनियां हिस्सा लेना चाहती हैं. जियो के बाद एयरटेल और कार्बन ने 1,399 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर Karbonn A40 Indian लॉन्च किया है. इसे एयरटेल की वेबसाइट और स्टोर से खरीदा जा सकता है.

इसकी शर्तें भी हैं. शर्तों के मुताबिक 18 महीने तक इसे यूज करेंगे तो आपको 500 रुपये मिलेंगे. 36 महीने यूज कर लिया तो कंपनी फिर से 1000 रुपये देगी. ऐसे करके कंपनी ने 1,500 रुपये लौटा दिए तो आपके लिए यह 1,399 रुपये हुआ. इसके साथ ही आपको हर महीने 169 रुपये से रिचार्ज भी करना होगा जिसमें डेटा और कॉलिंग मिलेगी.

Advertisement

आइए जानते हैं ये स्मार्टफोन कैसा है

यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन, इसलिए इसमें हार्ड प्लास्टिक की बॉडी दी गई है. इसके बैक पैनल को निकाल सकते हैं और इसमें रिमूवेबल बटरी लगा सकते हैं. रियर पैनल के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल दिया गया है. ऊपर कॉर्नल में कैमरा है और एक फ्लैश है. स्मार्टफोन  की उपर की तरफ हेडफोन जैक और चार्जिंग कनेक्टर दिया गया है. नीचे की तरफ सिर्फ माइक्रोफोन है. दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर की और लॉक की दिया गया है. फ्रंट में एक वीजीए कैमरा है. स्मार्टफोन का बैक पैनल निकाल कर इसमें दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं.

Karbonn A40 में 4 इंच की टच स्क्रीन दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगट दिया गया है और इसमें एयरटेल के प्री लोडेड ऐप्स दिए गए हैं. माइ एयरटेल, एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक और दूसरे ऐप्स इसमें मिलेंगे. यूजर इंटरफेस स्टॉक एंड्रॉयड जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ ब्लॉटवेयर दिए गए हैं. ज्यादा ऐप्स न रखें तो ये फोन स्मूद चलता है, लेकिन ज्यादा ऐप्स यूज करें प्रॉब्लम होगी. 

Advertisement

इसमें 1.3GHz का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 1GB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

इसमें दो सिम लगा सकते हैं और इसमें 4G/3G/2G कनेक्टिविटी के साथ वोल्टी फीचर भी है. दूसरे कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ बी दिया गया है. बेसिक फोटोग्राफी के लए इसमें 2 मेगापिक्साल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

 यह स्मार्टफोन 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट देता है और इसके साथ स्टैंडर्ड स्मार्टफोन की तरह ही 1 साल की वॉरंटी दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement