Advertisement

Airtel ने लॉन्च किया पेमेंट बैंक, Paytm से कितना अलग है यह?

एयरटेल ने लॉन्च किया नया एयरटेल पेमेंट बैंक, जानें कितना अलग है Paytm से...

एयरटेल ने लॉन्च किया पेमेंट बैंक एयरटेल ने लॉन्च किया पेमेंट बैंक
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

एयरटेल ने भी डिजिटल पेमेंट के लिए अपना नया एयरटेल पेमेंट बैंक लॉन्च किया है. इसके तहत बचत खाते में जमा राशि पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा जो कि किसी भी बैंक से थोड़ा ज्यादा है.

टेलिकॉम ऑपरेटर ने ये भी कहा है कि 29 राज्यों में फैले एयरटेल ग्राहकों के लिए रीटेल स्टोर्स के द्वारा 2,50,000 से भी ज्यादा बैकिंग प्वाइन्ट्स खोले गए है. इसमें ग्राहक सेविंग एकाउंट खोल सकते हैं और पैसे भी जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं.

Advertisement

कैसा है एयरटेल बैंक:

  • यूजर का मोबाइल नंबर ही उनका अकाउंट नंबर रहेगा.
  • बचत खाते में जमा राशि पर 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
  • 2,50,000 एयरटेल स्टोर बैंक की तरह काम करेंगे.
  • अभी भी 10 लाख से ज्यादा कारोबारी एयरटेल मनी एक्सेप्ट कर रहे हैं.
  • बैंक ऐप एंड्रायड और iOS दोनों पर मौजूद है.
  • डेबिट कार्ड से ऑनलाइन खरीद पर कोई चार्ज भी नहीं लगेगा.
  • आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया से खाते खोले जाएंगे.
  • बचत खाताधारक को 1 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा.


ये भी पढ़ें- मारुति की हैचबैक कार इग्निस लॉन्च, कीमत 4.59 लाख से शुरू

नोटबंदी के बाद कई डिजिटल पेमेंट ऐप सामने आए. सबसे ज्यादा फायदा Paytm को होता दिखा. पर एयरटेल पेमेंट बैंक आने के बाद Paytm का मार्केट थोड़ा खराब हो सकता है. एयरटेल में प्रीपेड और पोस्टपेड को मिलाकर ऐसे भी 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement