Advertisement

मारुति की हैचबैक कार इग्निस लॉन्च, कीमत 4.59 लाख से शुरू

इसमें टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सेटअप और इनबिल्ट नेविगेशन स्क्रीन है. नई ignis में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गेयरबॉक्स हैं. कार का पेट्रोल मॉडल 20.89kmpl का माइलेज देगा, वहीं डीजल मॉडल 26.80 kmpl का माइलेज देगा.

Maruti Suzuki Ignis Maruti Suzuki Ignis
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कार कंपनी सुजुकी मारुति ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित कार Maruti Suzuki Ignis लॉन्च कर दी है. इस कार को आज दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया गया. इस छोटी हैचबैक कार से कंपनी को बहुत उम्मीदें हैं. इसकी कीमत 4.59 लाख से शुरू होगी।

इस कार को खास कर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सेटअप और इनबिल्ट नेविगेशन स्क्रीन है. नई ignis में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गेयरबॉक्स हैं. कार का पेट्रोल मॉडल 20.89kmpl का माइलेज देगा, वहीं डीजल मॉडल 26.80 kmpl का माइलेज देगा

Advertisement

ये कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर मारुति सुजुकी लाइनअप की तीसरी कार होगी. जो S-Cross और Vitara Brezza के बाद आ रही है. इग्निस से उम्मीद है कि ये पुराने Ritz को रिप्लेस कर देगी. कार मार्केट में आने के बाद Mahindra KUV100 को ये कड़ी टक्कर दे सकती है.

कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS जैसे सेफ्टी फीचर हैं .इसका व्हीलबेस 2,435mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है. कार को डुअल टोन रूफ दिया गया है. नीले रंग के साथ ब्लैक और व्हाइट. वहीं लाल रंग के साथ ब्लैक रूफ मिलेगा. इग्निस में USB, Bluetooth,Steering Mounted Audio Control,Push Start Button जैसे फीचर्स हैं.


लाइव जाने के लिए फेसबुक लाया नया फीचर

गौर करने वाली बात ये भी है कि कंपनी इसे Baleno और S-Cross के बाद Nexa की ब्रांडिंग में बेच रही है. Ignis ड्राइवर सहित चार लोगों के बैठने के लिए बहुत बढ़िया है. कार में लगे Sqared Headlamps और LED DRLs इसे अलग लुक देते हैं.

Advertisement

इसका पेट्रोल वेरिएंट 1.2 लीटर इंजन के साथ आएगा जो 83bhp और 115Nm का टार्क देगा. वहीं इसका डीजल वेरिएंट 1.3 लीटर के साथ आएगा जो 74bhp और 190Nm का पिक टार्क देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement