Advertisement

लाइव जाने के लिए फेसबुक लाया नया फीचर

फेसबुक ने लाइव जाना किया और भी बेहतर, जाने क्या-क्या फीचर्स होंगे नए 

लाइव जाने के लिए फेसबुक लाया नया फीचर लाइव जाने के लिए फेसबुक लाया नया फीचर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

ब्रॉडकास्टिंग को बेहतर और ज्यादा आसान बनाने के लिए फेसबुक ने एक फीचर जोड़ा है. इससे वेब ब्राउजर से पेज पर लाइव जाया जा सकता है.

फेसबुक ने पेज में 'Live Contributor' रोल भी एड किया है. इसमें एडमिन किसी दूसरे को पेज के बिहाफ पर लाइव जाने की अनुमति दे सकते हैं.

फेसबुक ने बताया कि ऐसा करने से Contributor के पास ये अधिकार रहता है कि वो सही मौके पर पेज के बिहाफ में अपनी मर्जी से फोन से लाइव जा सके, साथ ही पेज का सुरक्षा अधिकार भी एडमिन के हाथों में बना रहता है.

Advertisement

Jio लाने जा रहा है 999 रुपये की कीमत वाला 4G फोन

अपने कंटेट की एनालाइज करने की सुविधा देने के लिए फेसबुक आने वाले हफ्तों में एक 'वीडियो मेट्रिक्स' भी सेलेब्रिटिज, पत्रकार और नेताओं के लिए एड करेगा. जिन प्रोफाइल्स में 5000 या उससे ज्यादा के फॉलोअर्स हैं ये उनके लिए होंगे.

जो लोग अपने लाइव वीडियो का लिंक शेयर करना चाहते हैं उनके लिए फेसबुक ने Permalink नाम का फीचर भी निकाला है जो सीधे पेज के लाइव कंटेट पर ले जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement