Advertisement

Jio की टक्कर में Airtel का धमाका, एक साथ कई बड़े आफर्स

जियो की आंधी से बचने के लिए एयरटेल हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहा है. कंपनी ने फिर कुछ नए प्लान्स की घोषणा की है. जो ग्राहकों को लुभाने और ट्रेंड को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं. इतना ही नहीं एयरटेल ने कुछ कैशबैक ऑफर्स की भी घोषणा की है.

Jio के खिलाफ एयरटेल का सबसे बड़ा दांव Jio के खिलाफ एयरटेल का सबसे बड़ा दांव
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

जियो की आंधी से बचने के लिए एयरटेल हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहा है. कंपनी ने फिर कुछ नए प्लान्स की घोषणा की है. जो ग्राहकों को लुभाने और ट्रेंड को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं. इतना ही नहीं एयरटेल ने कुछ कैशबैक ऑफर्स की भी घोषणा की है.

पहले बात करते हैं 349 रुपये वाले पैक की इसमें कंपनी 28 दिनों के लिए 28GB डेटा दे रही है, जिसमें हर दिन 1GB डेटा ग्राहकों को उपयोग के लिए मिलेगा. साथ ही इसमें अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल भी दिया जा रहा है. लेकिन ध्यान रहे वास्तव में ये अनलिमिटेड नहीं है बल्कि हफ्ते में 1000 मिनट और हर दिन 250 मिनट जा रहा है. ये मिनट अगर समाप्त हो जाते हैं, तब ग्राहकों को ऑन नेट कॉल के लिए 10 पैसा प्रतिमिनट और बाकी नेटवर्क में कॉल के लिए 30 पैसा प्रतिमिनट की दर से भुगतान करना होगा.

Advertisement

अब बात करते हैं 399 रुपये वाले पैक की इसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था तब इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की थी लेकिन अब इसमें बदलाव कर 28 दिन कर दिया गया है. इसमें सारे ऑफर्स 349 रुपये वाले पैक के जैसे ही हैं केवल पहले की तुलना में फ्री रोमिंग आउटगोइंग कॉल्स दिए जा रहे हैं.

इसके अलावा पहली बार एयरटेल के 4G सिम में अपग्रेड होने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने एक 5 रुपये वाला ऑफर पेश किया है. इसमें 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 4GB डेटा दिया जा रहा है. लेकिन ग्राहक ऑफर का फायदा केवल एक बार ही उठा सकते हैं. इसमें कॉल के लिए कोई पेशकश नहीं है.

अब बात करते हैं कैशबैक ऑफर की तो ग्राहकों को एयरटेल पेमेंट्स बैंक से रिचार्ज खरीदने पर हर रिचार्ज पर 25 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट बनाते हैं और 349 रुपये वाला पैक खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा, जोकि 34.9 रुपये होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement