Advertisement

मिस वर्ल्ड रह चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को अट्रैक्टिव कहलाना पसंद नहीं

सुंदरता और आकर्षण के प्रतीक के तौर पर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि उन्हें खूबसूरती से ज्यादा अपने काम के लिए पहचाना जाना अधिक पसंद है.

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

सुंदरता और आकर्षण के प्रतीक के तौर पर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि उन्हें खूबसूरती से ज्यादा अपने काम के लिए पहचाना जाना अधिक पसंद है.

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या पांच साल बाद फिल्म 'जज्बा' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 'लोगों को लगता है कि मैं आकर्षक किरदारों के लिए ही उपयुक्त हूं पर ऐसा नहीं है'. ऐश्वर्या ने कहा, 'जब मैंने फिल्म इरूवर से अपने करियर की शुरुआत की थी तो मुझे सच में लगता था कि मैं बतौर एक्ट्रेस अपने आप को स्वतंत्र कर रही हूं. मैं मिस वर्ल्ड बनने और मॉडलिंग करने के बाद फिल्मों में आई....यह स्पष्ट धारणा है कि ऐश्वर्या राय मतलब आकर्षक . लेकिन ऐसा नहीं है.'

Advertisement

इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही संजय गुप्ता की फिल्म में ऐश्वर्या एक बच्ची की मां का किरदार निभा रही हैं. यह किरदार अनुराधा वर्मा से प्रेरित है. मां और एक्ट्रेस दोनों भूमिकाओं को पर्याप्त समय दे पाने के सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं एक कमिटिड मां और एक्ट्रेस हूं. जब मुझे लगा कि मैं दोनों भूमिकाएं संतुलित रूप से निभा पाउंगी तभी मैंने 'जज्बा' में काम करने का निर्णय लिया.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement