
संजय लीला भंसाली की फिल्में बहुत ही भव्य और शानदार होती हैं. उनकी जल्द ही आने वाली फिल्म पद्मावती इस साल की सबसे चर्चित फिल्में में से एक रही है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बड़े स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं. हाल की खबरों के मुताबिक संयज ने अपनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म में एक नया तड़का जोड़ने का फैसला लिया है.
क्या रणबीर कपूर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी उनकी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'
DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरिट दीवा ऐश्वर्या राय बच्चन 'ऐ दिल है मुश्किल' की सफलता के बाद फिर से इस फिल्म में स्पेशल रोल प्ले करने जा रही हैं. एक सोर्स का कहना है कि संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या साथ में काम करना चाहते थे. जल्द दी इस फिल्म के गाने की शूटिंग शुरू होगी जिसका रिहर्सल सनबर्न स्टूडियो में किया जाएगा.
संजय लाला भंसाली की पहली फिल्मस 'देवदास' और बाजीराव मस्तानी की तरह इस फिल्म में दीपिका और ऐश्वर्या की जुगलबंदी नहीं दिखेगी. इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से अलग रखी गई है. संजय और ऐश्वर्या फिल्म 'गुजारिश' में साथ काम कर चुके हैं. 'पद्मावती' साल 2017 में नवंबर में रिजील होगी.