Advertisement

अजय ने लुक्स को बताया सबसे बड़ी हिचकी, इंडस्ट्री में होती थी ये चर्चा

रानी ने बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन से उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में जाना.

अजय देवगन अजय देवगन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

23 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' रिलीज होने जा रही है. वे इन दिनों मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं. बीते कुछ हफ्तों से रानी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के उनकी हिचकी के बारे में पूछ रही हैं. इसी सिलसिले में रानी ने बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन से उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में जाना.

Advertisement

अपनी हिचकी के बारे में बताते हुए अजय बोले- जब मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चर्चाएं थीं कि मैं एक साधारण सा दिखने वाला एक्टर हूं, हीरो मैटिरियल नहीं हूं. मैं इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं कर पाऊंगा.

..तो इस दिन एक्टिंग छोड़ देंगे शाहरुख, बताई सबसे बड़ी हिचकी

उन्होंने कहा, मुझे ये सब बातें सुनने में आई लेकिन मैंने कभी इसे अपनी हिचकी बनने नहीं दिया और आगे बढ़ता चला गया. उन्होंने लोगों को भी ये सलाह दी कि वे अपनी हिचकी को प्रेरणा में बदलें.

बता दें, इससे पहले शाहरुख खान, अनिल कपूर, कटरीना कैफ अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में बता चुके हैं. शाहरुख ने अपने पैरेंट्स को खोना सबसे बड़ी हिचकी बताया, वहीं अनिल कपूर ने अपनी स्माइल, कटरीना कैफ ने डांसिंग और करण जौहर ने अपनी आवाज.

Advertisement

कैमरे के सामने मुस्कुराने से घबराते थे अनिल, ये थी वजह

फिल्म हिचकी में रानी नैना माथुर नाम की टीचर के रोल में हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उन्हें लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement