Advertisement

कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील पर ट्रोल हुए अजय देवगन

अजय देवगन ने ट्वीट कर कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की थी. अब उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों के खून में कोरोना से लड़ने की क्षमता काफी बढ़ जाती है.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर देश दवा ढूंढ़ने में लगा है. इस महामारी से बचने के लिए वैज्ञानिक और डॉक्टर्स वैक्सीन की खोज कर रहे हैं. हालांकि कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई लोग ठीक भी हो गए हैं. इन लोगों से बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने ब्लड डोनेट करने की अपील की थी.

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों के खून में कोरोना से लड़ने की क्षमता काफी बढ़ जाती है. उनके खून से दूसरे कोरोना मरीज के ठीक होने के आसार हैं. यही वजह है कि अजय देवगन ने भी उन कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील की थी. लेकिन लगता है उनका यह ट्वीट लोगों को रास नहीं आया. जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग नेगेट‍िव कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement

अजय ने ट्वीट किया था- 'अगर आप COVID-19 से ठीक हो चुके हैं तो आप एक कोरोना वॉरियर हैं. हमें ऐसे वॉरियर्स की एक सेना चाहिए जो इस अदृश्य दुश्मन से लड़ सके. आपके खून में अब एक तरह का बुलेट है जो वायरस को मार सकता है. प्लीज ब्लड डोनेट करें, खासकर गंभीर रूप से बीमार लोगों को ताकि वे जल्द ठीक हो सकें.'

बेट‍ियों ने किया पापा का मेकअप, बदल दी नागिन के इस एक्टर की सूरत

ऋतिक रोशन-अजय देवन की कोरोना वॉरियर्स से अपील- 'ज्यादा से ज्यादा डोनेट करें ब्लड'

उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'ये सरकार ने अनुमति दी है या फिर आपका खुद का रिसर्च है.'. एक और यूजर ने लिखा- 'ये कैसे हो सकता है? क्या यह एक एंटीडॉट है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'सर मुझे नहीं लगता कि हम लोग जो कोरोना से ठीक हो गए हैं, उन्हें ब्लड डोनेट करना चाहिए. कोरोना से रिकवर हुए पेशेंट्स का खून ही काफी नहीं है बल्क‍ि सही इलाज भी जरूरी है और यह अभी तक साबित नहीं हुआ है. साउथ कोरिया में भी कोरोना के रिएक्ट‍िवेशन के रिपोर्ट्स हैं. इसलिए हमें पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए.'

Advertisement

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना को ठीक करने के लिए अब तक कोई वैक्सीन या एंटीवायरल दवा विकसित नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement