Advertisement

तो इस बात पर छिड़ी है सलमान-अजय के बीच 'बैटल'

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की वजह सलमान खान और अजय की दोस्ती में दरार पड़ गई है...

अजय देवगन और सलमान खान अजय देवगन और सलमान खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

बॉलीवुड के जोड़ी ट्रेंड में नया नाम जुड़ रहा है एक्टर अजय देवगन और सलमान खान. सलमान और अजय काफी अच्छे दोस्त हैं और ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया के सामने अपनी दोस्ती जाहिर करते रहते हैं. खबर में खास ये हैं कि अब इन दोनों की दोस्ती के बीच अजय की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ सारागढ़ी' आ रही है.

Advertisement

अटारी बॉर्डर पर आजतक के कार्यक्रम में भावुक हुए अजय देवगन

फिल्म में अजय 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों के दस हजार अफगान सिपाहियों से टक्कर लेकर सारागढ़ी के किले को फतेह करने की कहानी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. हाल में खबर आई थी कि सलमान खान ने करण जौहर के साथ इस बैटल पर जॉइंट वेंचर पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है. इस बात से अजय को काफी धक्का लगा और उन्होंने सलमान को एक इमोशनल लेटर भेज दिया.

रोमांचकारी एक्शन और बाप बेटी की इमोशनल जर्नी है 'शिवाय'

रणदीप हुड्डा ने भी इसी दौरान अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की, जो 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है. लेकिन अजय सबसे ज्यादा परेशान सलमान और करण के प्रोजेक्ट को लेकर हैं.

सूत्रों के मुताबिक अजय ने लेटर में सलमान से इस फिल्म को न बनाने की रिक्वेस्ट की है. वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अजय फिल्म बनाने से ज्यादा सलमान के करण जौहर के साथ फिल्म बनाने से खफा हैं.

Advertisement

सायशा को मिल गया टाइगर श्रॉफ का साथ

हाल में करण ने अपनी और काजोल की बरसों पुरानी दोस्ती को भी तोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement