Advertisement

'ऐ दिल...' की नहीं 'शि‍वाय' की है मुश्किल, अजय के लिए पहली बार फीकी रही दिवाली

साल 2012 की दिवाली पर अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की 'जब तक है जान' में मुकाबला हुआ था, लेकिन उस जंग में अजय देवगन बाजी मार ले गए थे. बेशक दोनों फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था लेकिन 'सन ऑफ सरदार' कॉमेडी की वजह से ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही.

 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

साल 2012 की दिवाली पर अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की 'जब तक है जान' में मुकाबला हुआ था, लेकिन उस जंग में अजय देवगन बाजी मार ले गए थे. बेशक दोनों फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था लेकिन 'सन ऑफ सरदार' कॉमेडी की वजह से ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही. लेकिन इस बार उनके साथ ऐसा नहीं हो सका.

Advertisement

कमजोर कहानी शानदार एक्शन के बावजूद फिल्म को नहीं बचा सकी और वे करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' के हाथों धराशायी हो गए. हालांकि 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर भी रिव्यू और आलोचकों का नजरिया बहुत अच्छा नहीं था. लेकिन फिलहाल तो 'शिवाय' की लुटिया डूबती नजर आ रही है और 'ऐ दिल है मुश्किल' अपनी कश्ती को पार लगाती दिख है.

'शिवाय' ने पिछले सात दिन में 70.41 करोड़ रु. की कमाई कर ली है जबकि एक हफ्ते में 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 80.19 करोड़ रु. बॉक्स ऑफिस पर उगाह लिए हैं. 'शिवाय' का बजट लगभग 100 करोड़ रु. से ज्यादा का बताया जाता है तो 'ऐ दिल है मुश्किल' का बजट लगभग 70 करोड़ रु. हैं. इस तरह रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा के लिए दिवाली अच्छी रही तो वहीं अजय देवगन अकेले अपने दम पर उस तरह का जलवा नहीं दिखा सके जैसी उनसे उम्मीद थी. वैसे इस हफ्ते कोई बड़ी रिलीज नहीं है ऐसे में दोनों फिल्मों को थोड़ा और स्पेस मिल सकता है. जिसका सीधा फायदा 'ऐ दिल है मुश्किल' को मिलता दिख रहा है.

Advertisement

मजेदार यह है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' की सफलता का फायदा रणबीर कपूर को भी मिलता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि ये फिल्म उनके अकेले की नहीं थी. अजय देवगन को डायरेक्शन से ज्यादा फोकस अपनी एक्टिंग की ओर करना चाहिए और उसी तरह रणबीर कपूर को खुद को दोहराने से बचकर कुछ फ्रेश और नया करने की भी जरूरत है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement