Advertisement

NSA डोभाल बोले- मैंने न तो किसी अखबार को इंटरव्यू दिया और न ही PAK से वार्ता रद्द हुई

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इससे इनकार किया है कि उन्होंने दैनिक भास्कर को कोई इंटरव्यू दिया है. डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान से विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द नहीं हुई है.

अजीत डोभाल अजीत डोभाल
विकास वशिष्ठ/राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इंटरव्यू पर विवाद हो गया है. इस इंटरव्यू में डोभाल के हवाले से दावा किया गया है कि 15 जनवरी को होने वाली भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी गई है. लेकिन डोभाल ने इस इंटरव्यू का खंडन किया है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान डोभाल ने कहा कि मैं किसी को इंटरव्यू नहीं दिया करता.

Advertisement

किसने किया था इंटरव्यू
डोभाल का यह इंटरव्यू दैनिक भास्कर ने किया है. इसमें डोभाल से पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति के बारे में पूछा गया है. इसके मुताबिक डोभाल ने जवाब में कहा है कि 'पाकिस्तान को लेकर एक ही पॉलिसी है. जब तक पाकिस्तान पठानकोट के गुनहगारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करेगा और भारत उस एक्शन से संतुष्ट नहीं होगा, तब तक कोई शांति वार्ता नहीं करेंगे. इसी के तहत भारत ने 15 जनवरी को होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी है.'

जवाब में डोभाल ने क्या कहा
इस इंटरव्यू के प्रकाशित होने के बाद खबर फैल गई कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी है. इसके बाद डोभाल का खंडन आया. उन्होंने साफ किया कि 'यह वार्ता रद्द नहीं की गई है. अखबार भी जल्द ही इसका खंडन छापने वाला है. मेरे ऑफिस की ओर से भी खंडन जारी किया जा रहा है. मैं किसी को इंटरव्यू नहीं दिया करता हूं. फिर मैं दैनिक भास्कर को इंटरव्यू कैसे दे सकता हूं?'

Advertisement

उठी थी वार्ता रद्द करने की बात
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 4 जनवरी को खबर दी थी कि केंद्र सरकार 15 जनवरी को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में 'विकल्प पर विचार कर रही है.' इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद यह वार्ता रद्द की जा सकती है. हमले में हमारे सात जवान शहीद हो गए थे. पीएम नरेंद्र मोदी के लाहौर दौरे के बाद वार्ता की तारीख तय हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement