Advertisement

विवादों में राम रहीम की फिल्म, MSG पर रोक लगाने की मांग

सिरसा के विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं और अगले महीने रिलीज होने वाली उन पर बनी फिल्म पर अनेक सिख संगठनों ने पाबंदी की मांग की है.

फिल्म MSG  का एक सीन फिल्म MSG का एक सीन
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 21 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

सिरसा के विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं. इस बार विवाद उन पर बनी फिल्म को लेकर उठा है. अनेक सिख संगठनों ने फिल्म पर पाबंदी की मांग की है. यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है.

डेरा प्रमुख अगले महीने आ रही फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ (एमएसजी) में खुद शीर्ष किरदार अदा कर रहे हैं और अपने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने फिल्म के गीत भी गाए हैं. हालांकि अकाल तख्त ने पंजाब सरकार से फिल्म पर पाबंदी की मांग की है.

Advertisement

अकाल तख्त के प्रमुख गुरबचन सिंह ने कहा कि डेरा प्रमुख पर हत्या और बलात्कार के आरोप हैं और उनकी फिल्म से लोग गुमराह हो सकते हैं.

पंजाब सरकार से फिल्म पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘फिल्म हिंदू, सिख और मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को आहत करेगी.’ ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएसएफ) के प्रमुख करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने भी केंद्र और राज्य सरकार से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने को कहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अकाल तख्त ने लोगों से डेरा प्रमुख के धार्मिक समागमों में नहीं जाने को कहा था और सिख संगठनों का कर्तव्य है कि इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाए.

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement