Advertisement

अयोध्या मुद्दे पर SC में हर दिन सुनवाई को राजी हुए नरेंद्र गिरि और हाशिम अंसारी

अयोध्या में ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी से मिले. महंत नरेंद्र गिरी और हाशिम अंसारी ने राम मंदिर बाबरी मस्जिद के विवाद को सुलझाने पर बात की.

सबा नाज़
  • अयोध्या,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

अयोध्या में ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी से मिले. महंत नरेंद्र गिरी और हाशिम अंसारी ने राम मंदिर बाबरी मस्जिद के विवाद को सुलझाने पर बात की. महंत नरेंद्र गिरी समेत कई साधुओं ने हाशिम अंसारी के साथ करीब आधा घंटे तक बात की.

महंत ने कहा है कि हम इस विवाद में बातचीत के जरिए समाधान तक पहुंचने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. समझौता जो भी हो शांतिपूर्ण होना चाहिए और दोनों समुदायों को स्वीकार्य होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की प्रतिदिन सुनवाई हो और सुप्रीम कोर्ट से जो भी फैसला आएगा वह दोनों पक्षों को मंजूर होगा.

Advertisement

वहीं हाशिम अंसारी ने कहा है कि हम हमेशा से बात करने के लिए तैयार हैं. हमें इस विवाद का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकाल लेना चाहिए, जिससे दोनों समुदाय के लोग सहमत हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement