Advertisement

'अकीरा' के ट्रेलर में देखें सोनाक्षी सिन्हा का दबंग अवतार

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' का ट्रेलर रिलीज. एक्शन पैक अवतार में धमाल मचाने को तैयार हैं सोनाक्षी सिन्हा.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
पूजा बजाज
  • ,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

सोनाक्षी सिन्हो की फिल्म 'अकीरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी एक्शन पैक अवतार में शानदार नजर आ रही हैं.

फिल्म में सोनाखी दबंग अवतार में सिस्टम और भ्रष्टाचारी पुलिस वालों से दो-दो हाथ करती दिखेंगी. फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी अकीरा नाम की ऐसी लड़की का किरदार अदा कर रही हैं जो जोधपुर से मुंबई पढ़ाई के लिए आती हैं लेकिन फिर अचानक कॉलेज के किसी सुसाइड केस में उसे फंसाने की कोशिश की जाती है. लेकिन अकीरा सिस्टम और जो उसके ख‍िलाफ आवाज उठाते हैं उनका ना सिर्फ विरोध करती है बल्कि‍ उनकी जमकर धुलाई भी करती है.

Advertisement

अकीरा के एक्शन हीरो वाले अवतार में सोनाक्षी परफेक्ट नजर आ रही हैं. इस ट्रेलर में सोनाक्षी के  अलावा ए‍क और भी सरपाइज एलिमेंट है जो आपका ध्यान आकर्षि‍त करता है, वो है अनुराग कश्यप. अनुराग कश्यप फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर के किरदार में जच रहे हैं. अनुराग को इस अवतार में देखना वाकई मजेदार है. अनुराग कश्यप के अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अतुल कुलकर्णी और अमित साध भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'अकीरा' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement