Advertisement

ना आमिर, ना सलमान, 2019 का साल रहा इन दो सितारों के नाम

अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों ने इस साल बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं और इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों के तौर पर उभरे हैं.

अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

बॉलीवुड में कई सालों से खान तिकड़ी का दबदबा रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों से कई एक्टर्स इस दबदबे को चुनौती दे रहे हैं. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों ने इस साल बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं और इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों के तौर पर उभरे हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार की इस साल मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और केसरी जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें से मिशन मंगल और हाउसफुल जैसी फिल्मों ने 200 करोड़ क्लब में शामिल होने का कारनामा किया है. इसके अलावा फिल्म केसरी भी सुपरहिट साबित हुई थी. माना जा रहा है कि 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही अक्षय की फिल्म गुड न्यूज भी हिट हो सकती है. ऐसे में अक्षय इस साल चार बैक टू बैक हिट फिल्में दे सकते हैं वहीं बात करें आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की, तो इन सभी सितारों ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. अक्षय पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. यही कारण है कि वे इकलौते ऐसे भारतीय स्टार थे जो एक साल में 444 करोड़ की कमाई के साथ फोर्ब्स लिस्ट में अपना दर्ज कराने में सफल रहे थे.

Advertisement

अक्षय और आयुष्मान ने दी बैक टू बैक हिट्स

वहीं आयुष्मान खुराना कंटेंट और एंटरटेन्मेन्ट के मिश्रण के सहारे लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं. उनकी इस साल आई फिल्म आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. इसके अलावा उनकी पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म अंधाधुन ने भी जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी. इस लिहाज से आयुष्मान इस साल 3 बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं. आयुष्मान अब अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर रहे हैं और फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement