Advertisement

'भगवान शिव' का रोल अदा करना चाहूंगा: अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार जो इन दिनों सामाजिक मुद्दों की फिल्मों में ज्यादा व्यस्त हैं. उनकी दिली इच्छा है की वो भगवान शिव का रोल अदा करें. पिछले वर्षों में फिल्म 'ओह माय गॉड' के दौरान अक्षय एक शॉट के लिए भगवान कृष्णा के अवतार में नजर आए थे.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

अभिनेता अक्षय कुमार जो इन दिनों सामाजिक मुद्दों की फिल्मों में ज्यादा व्यस्त हैं. उनकी दिली इच्छा है कि वो भगवान शिव का रोल अदा करें. पिछले वर्षों में फिल्म 'ओह माय गॉड' के दौरान अक्षय एक शॉट के लिए भगवान कृष्णा के अवतार में नजर आए थे.

'गब्बर इज बैक' 'शोले' का सीक्वल नहीं: अक्षय कुमार

अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मेरा बचपन देवी देवताओं वाली फिल्मों को देखते हुए गुजरा है. बाकी लोग 'शोले' देखने जाते थे तो मेरी नानी मुझे 'जय संतोषी' जैसी धार्मिक फिल्में दिखाती थी. लेकिन मेरी हार्दिक इच्छा है कि मैं भगवान शिव के रोल को करूं. मैं भगवान शि‍व का बहुत बड़ा भक्त हूं.

Advertisement

वैसे इन दिनों अक्षय फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग कर रहे हैं और उनकी फिल्म 'गब्बर' 1 मई 2015 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement