Advertisement

प्रोडक्शन हाउस ने माना कोर्ट का आदेश, 4 कट के साथ रिलीज होगी Jolly LLB2

'जॉली एलएलबी2' को लेकर प्रोडक्शन हाउस ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापिस ली है. अब फिल्म 4 कट्स के साथ रिलीज होगी.

'जॉली एलएलबी2' में अक्षय कुमार 'जॉली एलएलबी2' में अक्षय कुमार
अहमद अजीम
  • ,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

अक्षय कुमार फिल्म 'जॉली एलएलबी2' में एक वकील का किरदार निभा रहे हैं. इसके कुछ दृश्यों पर आपत्त‍ि जताई गई तो एक पेटिशन पर फैसला देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने 'जॉली एलएलबी2' के 4 सीन पर कट लगाने का आदेश दिया था.

कल आए इस फैसले पर कहा जा रहा था कि प्रोडक्शन हाउस, फॉक्स स्टूडियोज इसे चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट जा सकता है. लेकिन फिल्म फिल्म की रिलीज को करीब देखते हुए प्रोडक्शन हाउस ने इससे बचना ही बेहतर समझा.

Advertisement

'जॉली एलएलबी 2' के लिए जयपुर कोर्ट ने अक्षय कुमार को भेजा समन

प्रोडक्शन हाउस ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापिस ली है और बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशानुसार 4 कट के साथ फिल्म रिलीज करने की बात मान ली है.


सुजैन ने शेयर की रितिक और अक्षय के साथ ये फोटो

क्या है मामला
अजय कुमार वाघमारे नाम के एक वकील ने हाईकोर्ट में मामला दायर तक फिल्म से एलएलबी शब्द हटाने की मांग की थी और कहा था कि फिल्म से उस सीन को भी हटाया जाना चाहिए जिसमें वकीलों को कोर्ट के अंदर कार्ड खेलते दिखाया गया है.

अपने आइडिया के साथ केंद्रीय गृह सचिव से मिले 'खिलाड़ी कुमार'

अक्षय कुमार का खुलासा- कम फीस में परफॉर्म करो तो मिलता है अवॉर्ड

हाईकोर्ट ने वकील आरएन ढोर्डे और वीजे दीक्षित को फिल्म देखने के बाद रिपोर्ट जमा करने को कहा था. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 'जॉली एलएलबी2' में कुछ सीन इंडियन जूडिशरी की छवि खराब कर सकते हैं.

Advertisement

'हुक्का बार' पर जमकर थिरके अक्षय और रणवीर

बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने कल इसी पेटिशन पर फैसला सुनाते हुए अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी2' के 4 सीन काटने का आदेश दिया था. इसी के साथ सेंसर बोर्ड भी अपनी रेटिंग इस फिल्म में कुछ बदलाव कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement