Advertisement

अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत एक साथ दिखेंगे 'रोबोट-2' में

अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी. अक्षय ने कहा- 'साल का अंत इससे बेहतर क्या हो सकता है, सुपरस्टार रजनीकांत सर के साथ 'रोबोट-2' का हिस्सा बनने पर बेहद उत्साहित हूं.

रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

अभिनेता अक्षय कुमार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' के पार्ट-2 'रोबोट-2' में दिखाई देंगे.

अक्षय ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की. अक्षय ने कहा- 'साल का अंत इससे बेहतर क्या हो सकता है, सुपरस्टार रजनीकांत सर के साथ 'रोबोट-2' का हिस्सा बनने पर बेहद उत्साहित हूं.

इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के साथ अभिनेत्री एमी जैक्सन अहम किरदार में हैं जिन्होंने अक्षय के साथ हाल ही में 'सिंह इज ब्लिंग' और डायरेक्टर शंकर के साथ 'आई' फिल्म की है.

Advertisement

'रोबोट-2', फिल्म 'रोबोट' की सीक्वल है जिसमें डैनी डैंगजोंग्पा, और ऐश्वर्या राय बच्चन ने काम किया था.

'रोबोट-2' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और संगीत ए आर रहमान ही दे रहे हैं जिन्होंने पहली वाली रोबोट में भी दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement