Advertisement

रजनीकांत ने हाई कोर्ट से कहा- मैं क्यों चुकाऊं समधी का 65 लाख रुपये का लोन

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उन्होंने अपने समधी कस्तुरी राजा (फिल्म अभिनेता धनुष के पिता) के 65 लाख रुपये के लोन की गारंटी नहीं ली थी. जबकि एक फाइनेंसर ने यह दावा किया था.

रजनीकांत ने समधी का लोन चुकाने से किया इनकार रजनीकांत ने समधी का लोन चुकाने से किया इनकार
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उन्होंने अपने समधी कस्तुरी राजा (फिल्म अभिनेता धनुष के पिता) के 65 लाख रुपये के लोन की गारंटी नहीं ली थी. जबकि एक फाइनेंसर ने यह दावा किया था.

याचिकाकर्ता एस. मुकनचंद बोथरा ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म निर्माता कस्तुरी राजा ने साल 2012 में उनसे इस शर्त पर 65 लाख रुपये का कर्ज लिया था कि अगर वह कर्ज की राशि नहीं चुका सके तो इसे रजनीकांत चुकाएंगे.

Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट में 22 जून को जब मामला सामने आया तो न्यायमूर्ति रविचंद्र बाबू ने कस्तुरी राजा और रजनीकांत को नोटिस जारी किया था. इस बारे में रजनीकांत का कहना है कि बोथरा इस तरह के कर्ज के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.

रजनीकांत ने अपनी याचिका में कहा, 'बोथरा को मेरे नाम पर कर्ज नहीं देना चाहिए था. मैंने न ही कर्ज लिया था और न कर्ज की गारंटी ली थी. इसलिए कर्ज की रकम चुकाने की जिम्मेदारी मुझ पर नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement