Advertisement

'नानुम हीरोधान' के नाम से बनेगी सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' की पैरोडी

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' की पैरोडी बनने वाली है. फिल्म 'लिंगा' बॉक्स आफिर पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी अब इस फिल्म की पैरोडी बनने जा रही है. पैरोडी का नाम 'नानुम हीरोधान' है जिसमें एक्टर पॉवरस्टार श्रीनिवासन मुख्य भूमिका निभाएंगे.

लिंगा (पोस्टर) लिंगा (पोस्टर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' की पैरोडी बनने वाली है. फिल्म 'लिंगा' बॉक्स आफिर पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी अब इस फिल्म की पैरोडी बनने जा रही है. पैरोडी का नाम 'नानुम हीरोधान' है जिसमें एक्टर पॉवरस्टार श्रीनिवासन मुख्य भूमिका निभाएंगे.

माना जा रहा है कि 'नानुम हीरोधान' फिल्म 'तमीज पदम' की तर्ज पर बनाई जाएगी, जो लोकप्रिय तमिल फिल्मों की पैरोडी है और फिल्म से जुड़े लोगों की भावनाओं पर चोट नहीं करती है. एक सूत्र ने बताया, 'नानुम हीरोधान' के प्रोड्यूसर सिंगरावेलन हैं, जो 'लिंगा' के डिस्ट्रीब्यूटर थे उन्होंने कहा कि वह फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन फ्री में करेंगे.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक, 'इस फिल्म के प्रोड्यूसर उन सब लोगों की मदद करना चाहते हैं, जिन्होंने 'लिंगा ' के डिस्ट्रीब्यूशन में पैसे लगाए थे. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वह यह फिल्म फ्री में दिखाएंगे, ताकि सिनेमाघरों के मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को घाटे की भरपाई का मौका मिल सके.'

फिल्म शुक्रवार को ऑफिशियली लांच की गई. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement