Advertisement

अक्षय ने ट्वीट किया असिन की शादी का कार्ड

23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल और माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा की शादी है. शादी का पहला कार्ड मिला है उनको करीबी दोस्‍त अक्षय कुमार को.

असिन के साथ अक्षय कुमार असिन के साथ अक्षय कुमार
वन्‍दना यादव/IANS
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अपने करीबी दोस्तों की शादी का पहला निमंत्रण मिलने पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर दोनों की शादी के कार्ड की झलक जारी की है.

माना जाता है कि अक्षय ने ही दोनों को मिलवाया था. उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा कि अपने दो करीबी दोस्तों राहुल और असिन की शादी का पहला कार्ड मिलने पर खुशी. तुम दोनों हमेशा खुश रहो. कुमार ने भूरे और सुनहरे पीले रंग के कार्ड की तस्वीर भी साझा की है.

Advertisement

 

गोल्‍ड प्रिंटेड इस कार्ड को डिजाइन किया है ईडीसी डिजाइनर ने जिन्‍होंने हाल में हरभजन और गीता बसरा की शादी का कार्ड भी डिजाइन किया था. इस कार्ड को शादी में आने वाले खास गेस्‍ट के लिए बनवाया गया है. वेडिंग कार्ड का डिजाइन खुद असिन और राहुल ने सेलेक्‍ट किया है.

सूत्रों के अनुसार, 23 जनवरी को होने वाली शादी का समारोह बेहद निजी रखा गया जाएगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल होंगे. शादी के बाद स्वागत समारोह मुंबई में आयोजित होगा.

पिछले दिनों असिन सलमान खान के बर्थ डे में नजर आई थीं जिसमें उन्‍होंने अपनी सगाई की अंगूठी पहनी हुई, असिन की सगाई की अंगूठी की कीमत लगभ्‍ाग 6 करोड़ थी. सगाई की ही तरह उनकी शादी का कार्ड भी सुर्खियों में बना हुआ है. खास मेहमानों को अब शादी के कार्ड मिलने भी शुरू हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement