Advertisement

आलिया भट्ट के बर्थडे पर मां सोनी संग बहन पूजा ने शेयर की फोटो, दी बधाई

बॉलीवुड के स्टार्स भी आलिया को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट और मां सोनी राजदान ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

आलिया भट्ट-पूजा भट्ट आलिया भट्ट-पूजा भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक आलिया भट्ट अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. शनिवार को आलिया ने दोस्तों संग मिलकर रोड ट्रिप के मजे लिए और शाम को पार्टी की. दोस्तों की प्यारी आलू यानी आलिया के स्पेशल दिन के लिए सभी ने साथ मिलकर एंजॉय किया. इस छोटी सी पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

बहन ने कहा ये...

बॉलीवुड के स्टार्स भी आलिया को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट और मां सोनी राजदान ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पूजा भट्ट ने आलिया के बचपन की और अपने परिवार संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तब. आज. हमेशा. हैप्पी बर्थडे आलिया.'

मां सोनी ने मांगी दुआ

वहीं मां सोनी राजदान ने आलिया के बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई. मेरे लिए तुम एक छोटी बच्ची ही रहोगी, जिसका ख्याल मुझे रखना है और ध्यान देना है कि उसकी जिंदगी अच्छी चल रही हो. जाहिर है इन दिनों मुझे तुम्हारा उतना ध्यान रखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन ऐसा होना सही भी है. लेकिन एक मां के तौर पर मैं चाहूंगी कि तुम सुरक्षित रहो और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो. खासकर इन खतरनाक दिनों में.'

Advertisement

सोनी ने आगे लिखा, 'तो इस साल मेरी विश तुम्हारे लिए ये होगी कि तुम्हारा स्वास्थ्य अच्छा रहे. तुम्हारा आज का दिन बढ़िया रहे और आने वाला साल अच्छे स्वास्थ्य और काम से भरा हो. तुम्हें ढेरों खुशियां मिलें, तुम खूब मेहनत और तरक्की करो. इस साल मैं दुआ करती हूं तुम्हें खूब कामयाबी मिले और तुम अपने लिए भी समय निकाल पाओ. तुम्हें ढेर सारा प्यार. तुम्हारी मां.'

अंग्रेजी मीडियम के लिए अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान को लिखा लेटर, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

यूएस में कोरोना वायरस के चलते लगी इमरजेंसी, सुहाना खान का ऐसा है रिएक्शन

बता दें कि आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान के सबसे करीब हैं. इसके साथ ही उनका रिश्ता बहन शाहीन और पूजा भट्ट से भी काफी गहरा है. पूजा भट्ट, आलिया की सौतेली बहन हैं और दोनों के बीच का प्यार शुरूआती दिनों से ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement