Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ मैच में सभी नजरें विराट कोहली पर

भारत ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के बीच बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे अनधिकृत टेस्ट में सभी की नजरें टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर होगी जबकि मेजबान टीम पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद जीत के इरादे से उतरेगी.

विराट कोहली के अभ्यास मैच में खेलने के फैसले की द्रविड़ ने तारीफ की विराट कोहली के अभ्यास मैच में खेलने के फैसले की द्रविड़ ने तारीफ की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

भारत ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के बीच बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे अनधिकृत टेस्ट में सभी की नजरें टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर होगी जबकि मेजबान टीम पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद जीत के इरादे से उतरेगी.

श्रीलंका दौरे से पहले मैच अभ्यास हासिल करने के लिए कोहली ने इसमें खेलने का फैसला किया है. उन्होंने सोमवार को अभ्यास भी किया था. भारतीय टीम 12 अगस्त से श्रीलंका का तीन टेस्ट का दौरा करेगी और वहां के हालात यहां से काफी मिलते जुलते हैं.

Advertisement

पहला अनधिकृत टेस्ट पिछले सप्ताह ड्रॉ रहा था. एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम का विकेट धीमा और कठिन रहने से कोई नतीजा नहीं निकल सका था. भारत ‘ए’ को इस मैच में बेहतर विकेट की उम्मीद होगी जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके.

दोनों टीमों के कप्तानों ने पहले मैच के विकेट को बल्लेबाजों के लिए कठिन और स्पिनरों का मददगार बताया था जिसमें गेंद और बल्ले के बीच संतुलित प्रतिस्पर्धा देखने को नहीं मिली थी. पिछले तीन दिन से मैदानकर्मी विकेट पर मेहनत कर रहे हैं.

पहले मैच में भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा ने क्रमश: छह और पांच विकेट लिए थे. वहीं सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहली पारी में 96 रन बनाए थे. कप्तान चेतेश्वर पुजारा, विजय शंकर और श्रेयस अय्यर ने भी उपयोगी पारियां खेली थी.

Advertisement

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम का भरोसा अपने तेज आक्रमण और पहले मैच में आठ विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर स्टीफन ओकीफे पर होगा. कागजों पर राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारत ‘ए’ टीम मजबूत लग रही है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा सम्मिश्रण है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण बेहतरीन है और उसे हराने के लिए भारतीयों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे और दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान उस्मान ख्वाजा ने अपने तेज गेंदबाजों का चतुराई से इस्तेमाल नहीं किया. इस मैच में स्पिनर एश्टोन एगर चयन के लिए उपलब्ध होंगे जो कंधे की चोट से उबर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement