Advertisement

'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर-ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन के बारे में कुछ ये कहा करण-ऐश्वर्या ने

करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर-ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन के बारे में बहुत सी बातें हो रही हैं. लेकिन इस मसले पर करण और ऐश्वर्या का क्या कहना है आप भी जान लीजिए...

ऐ दिल है मुश्किल से रणबीर-ऐश्वर्या का इंटीमेट सीन ऐ दिल है मुश्किल से रणबीर-ऐश्वर्या का इंटीमेट सीन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल...' पिछले दिनों काफी मुश्किलों से घिरी रही. फवाद खान को लेकर हुआ विवाद हो या रणबीर-ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन से बच्चन परिवार की नाराजगी की बात हो, फिल्म किसी ना किसी बात से चर्चा का विषय बना ही हुआ है.

हालांकि फिल्म के रिलीज पर हो रहा विवाद अब थम गया है और शनिवार को MAMI फेस्टिवल में करण जौहर ने फिल्म के इंटिमेट सीन पर भी अपनी सफाई दे दी. करण ने कहा, 'फिल्म में सभी चीजें शालीन तरीके से दिखाई गई हैं. ऐश्वर्या एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्हें पता था कि फिल्म की डिमांड क्या है. फिल्म में स्किन शो नहीं किया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म की कहानी को समझा है और ऐश्वर्या के ट्रैक में कहीं भी कट नहीं लगाया गया है.'

Advertisement

'ऐ दिल...' को लेकर मुश्क‍िल में करण जौहर, पुलिस से मांगी सिक्योरिटी

करण ने ये भी कहा कि फिल्म में एक भी लिप-लॉक नहीं है. लगता है करण के इस बयान से बच्चन परिवार को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी.

 ऐ दिल...' की मुश्किल थमी, MNS की धमकी के बाद हेल्पलाइन तैयार
रणबीर के साथ अपनी केमेस्ट्री पर ऐश्वर्या भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है. ये आपके डायरेक्टर के साथ कंफर्ट लेवल की बात होती है. हमें पता था यह फिल्म कैसी होगी. मैं अपने केरेक्टर को अच्छी तरह जानती थी. इसे क्लासी तरीके से किया गया है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement