Advertisement

#Safaigiri में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल

इंडिया टुडे सफाईगीरी में पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर ही हम मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

सफाईगीरी 2016 में ऐश्वर्या राय बच्चन सफाईगीरी 2016 में ऐश्वर्या राय बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

इंडिया टुडे सफाईगीरी में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन ने बापू के विचार 'स्वच्छता भक्ति से बढ़कर है' से अपनी बात की शुरुआत की.

ऐश्वर्या ने गांधी जी के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में 3 मिलियन ट्रक कूड़ा रोज निकलता है. स्वतंत्रता के 69 साल बाद भारत एक प्रगतिशील राष्ट्र है और धीरे-धीरे विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह यात्रा काफी लंबी है और निश्चित ही यह यात्रा पूरा करने में अभी काफी समय लगेगा.

Advertisement

ऐश्वर्या ने आज के लाइफस्टाइल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज लोग सोशल मीडिया के जाल में इस तरह फंसे हुए हैं कि उन्हें सांस लेने की भी फुर्सत नहीं है. लोग आमने-सामने एक-दूसरे से बात भी नहीं करते हैं.

ऐश्वर्या ने दो साल पहले मोदी जी द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत आंदोलन' की तारीफ करते हुए कहा कि देश को स्वच्छ रखना हमारा काम है. हमें इसके लिए समर्पित होना पड़ेगा. छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. यह देश हमारा ही घर है और इसे साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है. अंत में ऐश्वर्या ने इंडिया टुडे ग्रुप का धन्यवाद करते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement