Advertisement

दिल्ली विधानसभा में फिर हंगामा, तीनों BJP विधायकों को बाहर निकाला गया

दिल्ली विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे के कारण सुर्खि‍यों में है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीच स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बीजेपी के तीनों विधायकों को सदन से बाहर कर दिया है.

विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर निकालते मार्शल विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर निकालते मार्शल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

दिल्ली विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे के कारण सुर्खि‍यों में है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीच स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बीजेपी के तीनों विधायकों को सदन से बाहर कर दिया है.

जानकारी के मुत‍ाबिक, बीजेपी विधायकों ने सदन में एमसीडी को लेकर चौथी वित्त समिति की रिपोर्ट को पटल पर रखने की मांग की, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी विधायक प्रदर्शन करने लगे, जिससे हंगामा और बढ़ गया. इस बीच स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता और ओपी शर्मा को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया. बाद में बीजेपी के तीसरे विधायक जगदीश प्रधान को भी सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. तीन मार्शलों में विजेंद्र गुप्ता को कंधे पर उठाकर बाहर किया.

Advertisement

मुझे पीटा गया: विजेंद्र गुप्ता
सदन से बाहर निकाले जाने पर विजेंद्र गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मुझे उचित सवाल पूछने पर सदन से बाहर निकाला गया. यह सब अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हुआ. यहां तक कि मुझे पीटा भी गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement