
दिल्ली विधानसभा में फर्जी डिग्री मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. केजरीवाल ने कहा कि जैसे तोमर ने मुझे धोखा दिया है, वैसे ही प्रधानमंत्री को भी कुछ मंत्री धोखा दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें भी निकालें.
विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी सदस्य सदन में एक दूसरे से उलझ गए. बीजेपी ने जहां जितेंद्र सिंह तोमर का मुद्दा उठाया, वहीं AAP ने तोमर के जवाब में सुषमा स्वराज का मुद्दा उछाल दिया. सदन में खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को मार्शल बुलाकर बाहर कर दिया गया.
इससे पहले, बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने फर्जी डिग्री मामले में फंसे 'आप' विधायक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा, 'क्या मुख्यमंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के डिग्री विवाद से संतुष्ट हैं. उन्होंने डिग्री की जांच के लिए क्या कुछ कदम उठाए?'
हंगामा और स्थगन
तोमर मुद्दे के जवाब में सत्ताधारी 'आप' ने सदन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मुद्दा उठाया, जिसके बाद सदन में खूब शोर हुआ. बीजेपी ने तोमर के मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव की मांग की जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया. स्पीकर ने कहा, 'तोमर का मुद्दा अभी कोर्ट में है. मामले में जांच चल रही है. ऐसे में इस मामले में सदन में चर्चा नहीं हो सकती है.'
बाद में सदन में खूब हंगामा होने के कारण विधानसभा की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो पहले की तरह हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को सदन से बाहर निकाल दिया.
केजरीवाल ने दिया जवाब
तोमर मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाद में बयान दिया. उन्होंने कहा, 'जब मामला प्रकाश में आया तो मैंने तोमर से स्पष्टीकरण मांगा. उन्हाेंने कुछ कागजात जमा किए, जिसे उस समय देखा गया. उनकी गिरफ्तारी के बाद हमने उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया. हम यहां किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बचाने के लिए नहीं हैं.'
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह हमने आरोपों में घिरने के बार तोमर पर कार्रवाई की, प्रधानमंत्री को भी मंत्रिमंडल से विवादित मंत्रियों को हटाना चाहिए. केजरीवा ने कहा कि उन्हें तोमर ने धोखा दिया, पीएम को भी कुछ लोगों ने धोखे में रखा है.