Advertisement

उड़ान स्कीम के तहत शिमला-दिल्ली मार्ग पर सभी टिकटें हुईं बुक

केंद्र सरकार की कम दूरी के हवाई यात्रा को सस्ता बनाए जाने के कदम के तहत शिमला और दिल्ली के बीच शुरू उड़ान करने के एक दिन के भीतर ही टिकट जून तक के लिए बिक गई है.

उड़ान योजना के तहत टिकटें हुईं बुक उड़ान योजना के तहत टिकटें हुईं बुक
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

केंद्र सरकार की कम दूरी के हवाई यात्रा को सस्ता बनाए जाने के कदम के तहत शिमला और दिल्ली के बीच शुरू उड़ान करने के एक दिन के भीतर ही टिकट जून तक के लिए बिक गई है.

आपको बता दें कि, इस मार्ग पर हवाई किराया 2,036 रुपये है. एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार बिना सब्सिडी वाले सीटों का किराया फिलहाल 5,300 रुपये से लेकर 19,080 रुपये तक है.

Advertisement

दरअसल, एयर इंडिया की सहायक एलायंस एयर उड़ानों का परिचालन कर रही है. एलायंस एयर ने इस रुट पर 42 सीटों वाले विमान की तैनाती की है. ये फ्लाइट्स सप्ताह में पांच दिन होंगी. एलायंस एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी एस सुब्बैया ने कहा कि, यह मौसम शिमला जाने का है और किराया केवल 2,000 रुपये है, हमें शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रति उड़ान दो सीट उच्च किराया श्रेणी में आती हैं और उन्हें 19,000 रुपये में बेचा गया.

गौरतलब है कि, एयरलाइंस सीटों की बिक्री अलग-अलग किराया श्रेणी में करती हैं ताकि उनकी आय अधिकतम हो. क्षेत्रीय उड़ान योजना ( उड़ान ) के तहत संबंधित मार्गों पर सेवा दे रही एयरलाइंस को कुल सीट का 50 फीसदी सीट 2,500 रुपये प्रति घंटे की दर से ग्राहकों को उपलब्ध कराना है.

Advertisement

2016 में हुई थी शुरुआत
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने उड़ान की शुरुआत अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत की गई थी. इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और किराया कम रखना. जिससे छोटे शहर के लोग उड़ान स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement