Advertisement

IT कानून की धारा-69 को HC में चुनौती, अदालत ने केंद्र से मांगा जवाब

The Information Technology Act इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून-2000 की धारा 69 की वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को स्वीकार कर लिया है. साथ ही कोर्ट ने मामले में सरकार से जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है.

Allahabad high court (Photo- aajtak.in) Allahabad high court (Photo- aajtak.in)
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका को सुनवाई के लिए शुक्रवार को स्वीकार करते हुए गृह मंत्रालय और कानून व न्याय मंत्रालय के सचिवों के माध्यम से केंद्र सरकार को एक फरवरी 2019 तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा. इस जनहित याचिका में सूचना प्रौद्योगिकी कानून-2000 (Information Technology Act-2000) की धारा 69 की वैधता को चुनौती दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सीडी सिंह की पीठ ने सौरभ पांडेय द्वारा दायर जनहित याचिका पर यह आदेश दिया.

Advertisement

आईटी कानून की धारा 69 की वैधता को इस आधार पर चुनौती दी गई कि यह धारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करती है, क्योंकि इसमें कार्यपालिका को मनमाने ढंग से काम करने के लिए असीमित अधिकार दिए गए हैं. याचिका में यह भी कहा गया कि इस धारा का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि इसमें दिए गए इस तरह के अधिकारों से संबंधित व्यक्तियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन होगा.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक याचिकाकर्ता ने आगे दलील दी कि आईटी कानून की धारा 69 भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (A) और 21 का भी उल्लंघन करती है. व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए याचिकाकर्ता एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर (Aeronautical engineer) हैं और आईआईटी खड़गपुर से LLB (Hons.) की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, भारत के सहायक सॉलीसीटर जनरल ज्ञान प्रकाश ने यह कहते हुए इस याचिका का विरोध किया कि इस याचिका में दम नहीं है, क्योंकि याचिकाकर्ता ने इस अदालत के नियमों के अध्याय 22 के तहत आवश्यक चीजों का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

हालांकि अदालत ने ज्ञान प्रकाश की यह दलील खारिज कर दी और इस जनहित याचिका को यह कहते हुए स्वीकार किया कि अदालत भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत अधिकार का उपयोग करते हुए तकनीकी आपत्तियों को खारिज नहीं कर सकती. अदालत इस मामले की अगली सुनवाई एक फरवरी 2019 को करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement