Advertisement

iPhone X Plus का वीडियो और बेंचमार्क रिजल्ट लीक!

iPhone X का अगला iPhone X Plus हो सकता है और यही तीनों में सबसे महंगा भी होगा. इसे सितंबर के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है

iPhone X iPhone X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

iPhone लॉन्च होने के कुछ ही महीने बाद से अगले iPhone से जुड़ी खबरें सामने आने लगती हैं. अब तो वक्त करीब भी आ चुका है दो से तीन महीने के अंदर नया iPhone आप सब के सामने होगा. यानी अब नए iPhone से जुड़ी खबरें लगातार देखने को मिलेंगी.

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार तीन नए iPhone लॉन्च किए जाएंगे. इनमें एक iPhone X का अगला iPhone X Plus हो सकता है और यही तीनों में सबसे महंगा भी होगा. इसे सितंबर के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

एक वीडियो भी इंटरनेट पर लीक हुआ है जिसमें हैंड्स ऑन वीडियो है. इस वीडियो में कथित iPhone 9 और iPhone X Plus का डमी मॉडल है. वीडियो में यही दावा किया गया है. 9to5mac की रिपोर्ट के मुताबिक इसे टिप्सर शाई मिजारची ने शेयर किया है. इस वीडियो में डमी मॉडल के कवर्स भी हैं.

ताइपेई टाइम्स की रिपोर्ट में यूआंता सिक्योरिटीज अनालिस्ट जेफ के हवाले से खबर है कि ऐपल अगला iPhone तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले चीन से खबर आई थी कि कैमरा सिस्टम में 5X जूम दिया जाएगा और एक लेंस 12 मेगापिक्सल का होगा.

कुछ ही दिनों पहले गीकबेंच पर एक बेंचमार्क टेस्ट लीक हुआ है. इसे कथित iPhone 11 का टेस्ट बताया जा रहा है. इसमें iOS 12 है जो छह कोर वाला है और 4GB रैम है. यह iPhone X Plus भी हो सकता है. बेंचमार्क स्कोर में इसने A11 बायोनिक चिपसेट से कहीं आगे है यह चिपसेट पिछले साल वाले iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus में दिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस बार कंपनी नए iPhone में A12 चिपसेट लगाएगी जो 7nm चिप होगा और यह इंडस्ट्री का पहला इस तरह का पहला प्रोसेसर होगा. देखना दिलचस्प होगा कि यह क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 के मुकाबले कैसा परफॉर्म करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement