Advertisement

अपने ऊपर बने चुटकुलों से खुश हैं आलोक नाथ

हमने कुछ दिन पहले आपको बताया था कि किस तरह बॉलीवुड के वरिष्‍ठ अभिनेता आलोक नाथ पिछले हफ्ते रविवार की रात अचानक ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड बन गए और उन पर चुटकुलों का सिलसिला शुरू हो गया. अब इस पर आलोक नाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आलोक नाथ आलोक नाथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

हमने कुछ दिन पहले आपको बताया था कि किस तरह बॉलीवुड के वरिष्‍ठ अभिनेता आलोक नाथ पिछले हफ्ते रविवार की रात अचानक ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड बन गए और उन पर चुटकुलों का सिलसिला शुरू हो गया. अब इस पर आलोक नाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अपने ऊपर बने चुटकुलों को आलोक नाथ ने बेहद हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में लिया है. उन्‍होंने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि उन्‍हें ज्‍यादातर जोक्‍स पंसद आए.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रविवार को एक चैनल पर मेरी फिल्‍म आ रही थी और हो सकता है कि उसी को देखकर किसी ने ट्विटर पर ट्वीट किया होगा और फिर जोक्‍स का सिलसिला चल पड़ा. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि लोग मुझे याद कर रहे थे'.

दरअसल, रमेश सिप्‍पी के टीवी सीरियल 'बुनियाद' में हवेली राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ रविवार रात अचानक ट्विटर ट्रेंड में नंबर वन पर आ गए. और यह सब शुरू हुआ एक मजेदार ट्वीट से. उस ट्वीट में कहा गय था, 'हमारे देश को सिर्फ आलोक नाथ की वजह से हार्ट अटैक के बारे में पता चला'. इसके बाद एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आलोक नाथ ने मुंबई में स्‍वेटर पहन लिया है क्‍योंकि उनकी मां को पंजाब में सर्दी लग रही है'.

Advertisement

फिर क्‍या था, यूजर्स आलोक नाथ पर मजेदार जोक्‍स और फोटो बनाने में जुट गए. एक के बाद एक इसी तरह के कई ट्वीट्स ने बॉलीवुड के इस नम्र भाषी अभिनेता को भारत में ट्विटर ट्रेंड में नंबर वन बना दिया. वैसे आलोक नाथ ट्विटर पर नहीं हैं, इसलिए उस वक्‍त उन्‍होंने अपने ऊपर पोस्‍ट किए जा रहे ट्वीट्स का जवाब नहीं दिया.

ये रहे आलोक नाथ पर किए कुछ ट्वीट्स:
"दुनिया गांधीजी को महात्‍मा कहा करती थी और गांधीजी आलोक नाथ को महात्‍मा कहा करते थे."

"आलोक नाथ स्‍कूल में नोटबुक ले जाने के बजाए हनुमान चालीसा ले जाया करते थे."

"आलोक नाथ इतने बेटे और बेटियों के पिता हैं कि जब उनके परिवार ने छुट्टियों में जाने का फैसला किया तो उन्‍हें ट्रेन बुक करानी पड़ी!"

"आलोक नाथ चाहते हैं कि ट्वीटर में 'आशीर्वाद' नाम का भी एक बटन हो. "

"गौतम बुद्ध और अशोक विलासी और कामुक जिंदगी जीना चाहते थे, लेकिन फिर उनकी मुलाकात आलोक नाथ से हो गई."

"जब आलोक नाथ आसपास होते हैं तो सलमान खान भी एक अच्‍छे बेटे की तरह बर्ताव करते हैं."

"जब आप गूगल सर्च में आलोक नाथ टाइप करेंगे तो, "I'm feeling Lucky", "I'm feeling Sanskari" में बदल जाता है."

"स्‍कूल के दिनों में अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आलोक नाथ ने लेक्‍चर बंक किया था."

"आलोक नाथ ने अपनी जिंदगी में सिर्फ हरिद्वार और परिवार वॉर देखी हैं."

"आलोक नाथ से जब टीचर ने पूछा कि वे बड़े होकर क्‍या बनना चाहते हैं तो उनका जवाब था- मुझे बेटियों का बाबूजी बनना है."

"आलोक नाथ तो ऐसी शख्सियत कि उनकी पत्‍नी भी उन्‍हें भाईसाहब कहती हैं."

"अगर आलोक नाथ बिग बॉस के घर पर होते तो सुबह की शुरुआत गायत्री मंत्र से होती."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement