Advertisement

48 दिनों में दूसरी बार घाटी पहुंचे गृह मंत्री ने कश्मीरियों को दिए ये 25 मैसेज

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं सभी कश्मीर के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हमारे जवानों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करें.'

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में गुरुवार को कश्मीर हिंसा को लेकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कश्मीर के आवाम से अपील की कि वे शांति और अमन कायम करने में सरकार और सेना की मदद करें. गृह मंत्री ने कहा कि हम सभी से बात करने को तैयार हैं, लेकिन सभी को कश्मीर की पीड़ा को समझना होगा.

Advertisement

पढ़ें, राजनाथ सिंह ने प्रेस-वार्ता के प्रमुख अंश-

1) सभी दलों के लोगों से बातचीत हुई. बुधवार से अभी तक करीब 300 लोगों से मुलाकात की.

2) सभी लोग चाहते हैं कश्मीर में अमन कायम हो.

3) घाटी के हालात देखकर सिर्फ कश्मीर के नहीं, बल्कि‍ पूरे देश के लोग आहत होते हैं.

4) मैं सभी कश्मीर के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हमारे जवानों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करें.

5) जिन युवाओं के बच्चों के हाथ में कलम-किताब होने चाहिए, उनके हाथ में पत्थर उठाने की इजाजत कौन लोग दे रहे हैं.

6) क्या वे इन बच्चों और युवाओं के भविष्य की गारंटी ले सकते हैं.

7) कश्मीर के लोगों से अपील है कि जो लोग ऐसे हालात पैदा कर रहे हैं उनकी पहचान करें.

8) अगर कोई नौजवान पत्थर उठा रहा है तो उसे समझाने की कोशिश करनी चाहिए.

Advertisement

9) अगर कश्मीर का भविष्य नहीं बना तो हिंदुस्तान का भी फ्यूचर नहीं बनेगा.

10) यह पहली बार है कि घाटी में ऐसे हालात पैदा होने के बाद दो बार केंद्रीय गृह मंत्री को यहां आना पड़ा.

11) कश्मीर के दर्द की पीड़ा क्या है और हम कैसा महसूस करते हैं इसका अहसास होना चाहिए.

12) यहां के युवाओं को बरगलाया जा रहा है.

13) जवान के मरने पर हम दुखी हैं.

14) कश्‍मीर में ऑल पार्टी डेलीगेशन आएगा.

15) पैलेट गन का विकल्‍प जल्‍द आ जाएगा.

16) सुरक्षा बल संयम बरतें.

17) कश्मीरी आवाम विपदा के समय सेना जवानों की मेहनत को भी देखें.

18) कश्‍मीर के जवानों को अपना भाई समझे लोग.

19) कश्‍मीर का हम विकास चाहते हैं.

20) पीएम मोदी ने वेदना जाहिर की है.

21) दस हजार एसपीओ की होगी भर्ती.

22) मैंने करीब तीन सौ लोगों से यहां बात की है.

23) 20 से ज्‍यादा प्रतिनिधमंडल से मैंने बात की.

24) गृह मंत्रालय एक नोडल ऑफिसर नियुक्‍त करेगा.

25) इस नोडल अफसर से सीधे संपर्क में रहेंगे यहां के लोग.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement