Advertisement

राजनाथ बोले- घाटी के युवाओं की मदद के लिए होगा नोडल अधिकारी, आएगा पैलेट गन का विकल्प

राजनाथ सिंह ने कहा कि बिना कश्मीर के भविष्य को बनाए कोई हिंदुस्तान के फ्यूचर की कल्पना नहीं कर सकता. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो युवाओं को भड़काने और उनके हाथों में पत्थर थमाने वाले लोगों की पहचान करें.

राजनाथ सिंह और महबूबा मुफ्ती राजनाथ सिंह और महबूबा मुफ्ती
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

बीते 48 दिनों से कश्मीर के अशांत हालात को सामान्य करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत के तीन ताबीज लेकर श्रीनगर पहुंचे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राजनाथ ने कहा कि सरकार के साथ ही घाटी में सभी लोग अमन और सुकून चाहते हैं. हम शांति चाहते हैं.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा, 'कश्मीर के भविष्य से ही हिंदुस्तान का भविष्य तय होगा. उन्होंने कहा कि हमें यहां के युवाओं की फिक्र हैं. ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब कश्मीर के ऐसे हालात हैं कि देश के गृह मंत्री दो बार घाटी के दौरे पर आए. हम सभी से बातचीत के लिए तैयार हैं और सबके लिए बातचीत के रास्ते खुले हैं.

'असामाजिक तत्वों की पहचान करें'
कश्मीर के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, 'हमें उन असामाजिक तत्वों को खोजना है, जो कश्मीर के नौजवानों को बरगला रहे हैं.' उन्होंने कहा कि उनकी करीब 20 प्रतिनिधिमंडलों के 300 लोगों से बातचीत हुई. सभी शांति चाहते हैं. सिंह ने कहा, 'क्या जो लोग कश्मीर के युवाओं के हाथ में पत्थर दे रहे हैं, वे उनका भविष्य बना सकते हैं? वो भविष्य नहीं बना सकते वो उनके भविष्य को बिगाड़ रहे हैं. मैं कश्मीर के सभी लोगों से अपील करता हूं कि यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न होने दें.'

Advertisement

पैलेट गन के विकल्प की तलाश
राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां तक पैलेट गन का सवाल है, तो इसका विकल्प जल्द ही हमारे पास होगा. उन्होंने कहा, 'पैलेट गन पर दो-तीन दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद इसे विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.' गृह मंत्री ने सुरक्षाबलों से भी संयम बरतने को कहा. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सर्वदलीय टीम कश्‍मीर जाएगी.

'95 फीसदी चाहते हैं अमन-चैन'
कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी आवाम का 95 फीसदी हिस्सा शांति और इज्जत की जिंदगी बसर करना चाहता है. सरकार का फोकस उसी पर है, जबकि पांच फीसदी लोग ऐसे हैं जो अशांति पैदा कर रहे हैं.

दिल्ली लौटकर पीएम को देंगे रिपोर्ट
गृह मंत्री शाम 4 बजे दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और दो दिवसीय यात्रा की जानकारी देंगे. इससे पहले बुधवार को राजनाथ सिंह ने राज्य की कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की थी. जबकि गुरुवार को सुरक्षा हालात पर चर्चा के लिए राजनाथ सीएम मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिले. जल्द ही दिल्ली से सिविल सोसायटी का एक 10 सदस्यीय दल भी कश्मीर घाटी जा सकता है, जो वहां के सिविल सोसायटी के लोगों से मिलकर शांति की अपील करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement